क्यों ना करें ऑफलाइन को सपोर्ट, जब ऑनलाइन रेट मिले ऑफ लाइन में
आइए हम ऑफलाइन को सपोर्ट करें, स्थानीय बाजार को ऊंचाइयों तक लेकर जाएं तो फिर देर मत कीजिए सीधे आइए निष्का सेल्स पर और ले जाइए ऑनलाइन से भी सस्ती रेटों पर अपने मन पसंद उत्पाद। जी हां आपको बता दें की 08 अक्टूबर से बिग बिलियन सेल में उपलब्ध डिस्काउंट केवल फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर ही नही मिल रहा बल्कि यह डिस्काउंट ब्रांड्स के अधिकृत डीलर भी दे रहे हैं, क्योंकि यह डिस्काउंट ब्रांड्स ही प्रदान करते हैं न कि अमेजन या फ्लिप कार्ड, बस माध्यम फ्लिपकार्ट और अमेज़न होते हैं। क्योंकि लोग सेल के नाम पर बगैर देखे ही प्रोडक्ट खरीद लेते हैं, जबकि उक्त उत्पाद की न तो विभिन्न वेरायटी ग्राहकों को देखने मिलती हैं और न ही वे अन्य लाभ प्राप्त कर पाते हैं। इसलिए हमारी आपसे विनम्र अपील हैं की जो लोग इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदने में इंटरेस्टेड हो वह निष्का सेल्स के शो रूम पर आकर संपर्क करें। संचालक दीपेश अग्रवाल ने बताया की हम भी आपको अधिकतम डिस्काउंट एवं ऑफर देने जा रहे है। वह भी अधिक भरोसे और विश्वास के साथ अब केवल अन्तिम तीन दिन 12, 13, 14 अक्तूबर को।
पता नोट कीजिए:
निष्का सेल्स, विष्णु मंदिर रोड, ice होटल के सामने, शिवपुरी।
वोकल फ़ॉर लोकल, क्यों ना करे ऑफलाइन को सपोर्ट, जब ऑनलाइन रेट मिले ऑफ लाइन में।
भूल जाइए गैर भरोसे की ऑनलाइन शॉपिंग जिसमें कोई एक या दो उत्पाद दिखाने के बाद आपको खरीदारी करनी पड़ती हैं उस पर भी कोई कमी हो जाए, या बाद में कोई खराबी आए तो उसके ठीक होने की बात सोचकर ही पसीने निकल आते हैं। यही कारण हैं की अब शिवपुरी के दुकानदारों ने ग्राहकों की परेशानी को समझते हुए ऑनलाइन की तरह भारी डिस्काउंट प्रदान करते हुए एक साथ कई उत्पाद अपने शो रूम पर उपलब्ध करवाए हैं। आप सिर्फ शो रूम तक जाइए और मन पसंद उत्पाद घर ले आइए। इतना ही नहीं अगर आपको कोई ऑनलाइन उत्पाद पसंद आए और उसे ही लेना हो तो आप घर बैठकर ही ऑर्डर कीजिए झट से आपके घर वो उत्पाद भिजवा दिया जाएगा। यानी एक तो मन पसंद उत्पाद, दूसरी बात ऑनलाइन की तरह ही डिस्काउंट और फिर वारंटी जो ऑनलाइन में भगवान भरोसे लेकिन स्थानीय में चोबीस घंटे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें