ऋषिकेश धाम निवासी महामंडलेश्वर संत दयाराम दास के सानिध्य में जगद्गुरु रामभद्राचार्य के श्रीमुख से श्रीराम कथा, अष्टोत्तर शत भागवत मूल पाठ, पंच कुंडी महायज्ञ संत सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विशाल कलश यात्रा 14 अक्टूबर शनिवार
को कीजरी धाम से कोटरी वाले हनुमान मंदिर तक निकाली जायेगी इसी के साथ नव दिवसीय मिनी कुंभ का शुभारंभ होगा।
आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम के लिए विशाल पांडाल, यज्ञशाला, संत निवास, भोजन शाला एवं अन्य तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। श्री सीताराम परिवार, भक्तों एवं श्रद्धालुओं के सहयोग से आयोजित होने वाली जगतगुरु रामभद्राचार्य की राम कथा एवं धार्मिकआयोजन की शुरुआत होगी। इन कार्यक्रमों में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी ऐसा अनुमान हैं क्योंकि यह आयोजन काफी भव्यता लिए होगा। अष्टोत्तरशत भागवत मूल पाठ एवं यज्ञ आचार्य पंडित केदार शास्त्री धौधा वालों एवं सहयोगी आचार्यों द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश एवं देश के कई साधु संतों के अलावा बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री भी आएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें