आर.के पुरम फीडर बंद रहेगा। प्रभावित क्षेत्र
खिन्नी नाका मोहनी सागर कॉलोनी, प्रियदर्शिनी नगर, वनविहार, करौदी सम्पवेल, इत्यादि एवं आसपास का क्षेत्र होगा। शिवपुरी शहर के सम्माननीय उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि खिन्नीनाका भूतपुलिया के पास पीआईयू का 63 के. व्ही. ए. ट्रासफार्मर का कार्य होने के कारण 33/11 के.व्ही. वाणगंगा उपकेन्द्र से निकलने वाले फीडरों पर निम्न तालिका में दर्शाये अनुसार समय एवं दिनांक को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। विद्युत उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधाओं के लिये कम्पनी खेद व्यक्त करती है। आवश्यकतानुसार समय में परिवर्तन किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें