सचिन अग्रवाल से हुई 15 लाख जब्त
नगर की राजेश्वरी रोड से आज सचिन अग्रवाल को एसटीएफ टीम कोतवाली लाई। जिनके पास रुपए होने की सूचना टीम को मिली तो एसटीएफ प्रभारी सचिन चौहान, आरआई प्रमोद शर्मा, कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे। बाइक से जा रहे अग्रवाल को रोका और बैग चेक किया तो पंद्रह लाख मिले। जिनको जब्त किया गया। हालाकि सचिन ने बताया की उन्होंने भवन के बदले बैंक से कर्ज लिया हैं। जिसकी पुष्टि उनको जिला पंचायत सीईओ के समक्ष करनी होगी। जो नोडल अधिकारी हैं। संतोष जनक उत्तर मिला तो ये राशि तीन दिन में सचिन को वापस मिल जाएगी। इस बारे में अग्रवाल ने कहा उनको कारण और दस्तावेज दिखाने पर उनकी राशि तुरंत वापस करना चाहिए लेकिन एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने धमाका को बताया की भले ही पर्याप्त कारण मोजूद हो लेकिन नियम अनुसार टीम राशि को जब्त करेगी। फिर सीईओ के समक्ष कारण बताना होगा। अगर सब ठीक रहा तो राशि वापस दे दी जाती हैं। उन्होंने बताया की इसके अलावा अगर किसी पर राशि निर्धारित से अधिक मिली और वह पर्याप्त कारण नहीं बता पाया तो हम आईटी विभाग को सूचना देते हैं।
ये बोले सचिन अग्रवाल, सुनिए
ये कहना हैं एसटीएफ प्रभारी सचिन चौहान का, सुनिए।
एक बाइक से 1,71,000 रुपए जब्त

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें