शिवपुरी। शैक्षणिक क्षेत्र में अपना उच्च स्थान कायम रखते हुए शहर की प्रतिभा "प्रार्थना अग्रवाल" दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में पीएचडी करने लंदन रवाना हुई। वह वहां तीन वर्ष तक इंग्लैंड में रहकर भौतिक विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर अध्ययन करेगी, उसको पीएचडी की पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा 1.75 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी। विदित हो कि पिछले माह जुलाई में प्रार्थना अग्रवाल ने इंडियन इंस्टीट्यूट साइंस एजुकेशन एवं रिसर्च आइसर तिरुपति कॉलेज से फिजिक्स में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री कंप्लीट की एवं कॉलेज में टॉप करने पर उसे गोल्ड मेडल से भी सम्मानित किया गया। बता दें की प्रार्थना अग्रवाल, शिवपुरी जिले के निवासी भगत जी स्वर्गीय श्री कैलाश नारायण जी गोयल राजगढ़ वालों की पौत्री एवं श्रीमति कीर्ति अग्रवाल एडवोकेट गिरिराज अग्रवाल की होनहार सुपुत्री हैं। प्रार्थना की इस उपलब्धि पर शिवपुरी जिले के अनेक गणमान्य नागरिकों, मित्रों, शुभ चिंतक एवम mamakadhamaka.com के एडिटर इन चीफ विपिन शुक्ला और उनकी टीम ने शुभकामनाएं दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें