ग्वालियर। देश के पीएम नरेंद्र मोदी दो अक्टूबर को तानसेन की नगरी ग्वालियर में आ रहे हैं। उनकी अगवानी से पहले महानगर में उनके आने जाने के रास्तों पर बैनर, पोस्टर लगे दिखाई दे रहे हैं जिसमें खासकर पीएम मोदी और प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज के पोस्टर शामिल हैं। दौरे पर सुरक्षा को लेकर हेलीकॉप्टर से आसमान और जमीनी सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी हैं। पूरे कार्यक्रम की केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री का दौरा 2 अक्टूबर को ग्वालियर में हो रहा है। यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का दिन है। इस दिन PM मोदी ग्वालियर आ रहे हैं। वह अपने साथ करोड़ो की सौगात लेकर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्यप्रदेश के 2 लाख बेघर लोगों को पीएम आवास देने की योजना की शुरुआत अपने कर कमलों से करेंगे। पीएम आवास योजना के तहत 44 लाख घर बनाए गए हैं। यही नहीं दूसरी प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 86 लाख बेटियों ने अच्छा भविष्य सुरक्षित किया गया है। लाडली बहना योजना के तहत 1 करोड़, 31 लाख महिलाओं को हर महीने प्रदेश सरकार की ओर से 1250 रुपये दिए जाते हैं। "यही भारतीय जनता पार्टी की सोच और विचारधारा है। सेवा सुशासन और गरीब कल्याण ही BJP का मकसद है। सिंधिया ने कहा कि महिलाओं का गौरव बढ़ाने के लिए महिला आरक्षण बिल संसद में बहुमत से पारित हुआ। पीएम मोदी की सरकार भारत के कल्याण और उज्जवल भविष्य की सरकार है, ऐसा मेरा विश्वास है कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में जनता बीजेपी को अपना आशीर्वाद देगी। दरअसल, पीएम मोदी दो अक्टूबर को ग्वालियर के मेला मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे।
साथ ही कई विकास और निर्माण परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे। मेला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालनपुर में फैक्ट्री लगाने की घोषणा करने के साथ ही महिलाओं को लाडली बहना और उज्ज्वला योजना के तहत 450 रुपये के गैस सिलेंडर की सौगातें भी देने वाले हैं। सिंधिया तीन दिवसीय ग्वालियर प्रवास पर हैं। शनिवार को उनके पिता पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की 22वीं पुण्यतिथि थी। आप कई कार्यक्रम के साथ शाम को छत्री मैदान पर भजन संध्या में शामिल हुए।
सिंधिया ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मेरा ग्वालियर बदल रहा है। ग्वालियर को 80 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात मिली है। इसके लिए PM नरेन्द्र मोदी और CM शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देता हूं। स्मार्ट सिटी रोड, जिला अस्पताल का नया भवन, तानसेन गेट की सौगात हमको मिली है। सिंधिया ने हाल ही में ग्वालियर में सवा दो करोड़ रुपए की लागत से तानसेन द्वार, 27 करोड़ रुपए की लागत से थीम रोड, 4 करोड़ की लागत से भिंड रोड 2 करोड़ के लागत से मुरार नदी पर बने पुल और 20 करोड़ की लागत से मुरार अस्पताल का उद्घाटन किया। इसके अलावा 18 करोड़ की लागत से शनिचरा रोड और पौने चार करोड़ की लागत से तीन रोड की नींव रखी।
सिंधिया ने ट्वीट किया कि ग्वालियर का बदलता स्वरूप, अमृतकाल में हो रहे विकास का प्रमाण है!
किया ट्वीट
पूज्य पिताजी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि स्वरुप आयोजित भजन संध्या में ग्वालियर के गणमान्य लोगों, शुभचिंतकों और अन्य ग्वालियरवासियों सहित शामिल हुआ। इस महत्वपूर्ण घड़ी में अपनों के साथ के लिए उनका सदैव आभारी रहूँगा।सिंधिया ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मेरा ग्वालियर बदल रहा है। ग्वालियर को 80 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात मिली है। इसके लिए PM नरेन्द्र मोदी और CM शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देता हूं। स्मार्ट सिटी रोड, जिला अस्पताल का नया भवन, तानसेन गेट की सौगात हमको मिली है। सिंधिया ने हाल ही में ग्वालियर में सवा दो करोड़ रुपए की लागत से तानसेन द्वार, 27 करोड़ रुपए की लागत से थीम रोड, 4 करोड़ की लागत से भिंड रोड 2 करोड़ के लागत से मुरार नदी पर बने पुल और 20 करोड़ की लागत से मुरार अस्पताल का उद्घाटन किया। इसके अलावा 18 करोड़ की लागत से शनिचरा रोड और पौने चार करोड़ की लागत से तीन रोड की नींव रखी।
सिंधिया ने ट्वीट किया कि ग्वालियर का बदलता स्वरूप, अमृतकाल में हो रहे विकास का प्रमाण है!
आज सौगातों की बरसात के रूप में रू 2.24 करोड़ के तानसेन द्वार, रू 27 करोड़ के थीम रोड़, रू 4 करोड़ के भिंड रोड़, रू 2 करोड़ के मोरार नदी पुल और रु 20 करोड़ के मोरार अस्पताल का उद्घाटन हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर मेरे सभी शहरवासियों को हार्दिक बधाई।
साथ ही रू 18 करोड़ के शनिचरा रोड़ और रू 3.76 करोड़ की लागत के 3 अन्य रोड़ की नींव भी रखी गयी जिससे अब ग्वालियर के यातायात अधोसंरचना को भी एक नयी गति मिलेगी।
सियासत में सदैव क्रिकेट की तरह फ्रंट फुट पर खेला जाता है
जब सिंधिया से पूछा गया कि विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने पर उनका क्या ख्याल है। तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में जो निर्देश हर कार्यकर्ता को दिया जाएगा उस निर्देश का पालन करना हर कार्यकर्ता का दायित्व ही नहीं बल्कि धर्म है। मुझे जो आदेश मिलेगा उसे मैं पूरा करुंगा। वैसे भी सियायत में कभी पीछे नहीं रहा जाता। सियासत में सदैव क्रिकेट की तरह फ्रंट फुट पर खेला जाता है।
एमपी में आते रहें राहुल, क्योंकि कांग्रेस की विदाई भी नवंबर 2023 के चुनाव में जनता तय करेगी
सिंधिया से जब पूछा गया कि राहुल गांधी एमपी का दौरा कर रहे हैं इस पर उनका क्या कहना है तो सिंधिया ने कहा कि राहुल गांधी का एमपी में स्वागत है। वह एमपी में आते रहें, क्योंकि कांग्रेस की विदाई भी नवंबर 2023 के चुनाव में जनता तय करेगी।
हम सब कार्यकर्ता है और पार्टी ही हमारे लिए निर्णय लेती है
सिंधिया से उनकी बुआ और शिवपुरी से विधायक यशोधरा राजे के चुनाव न लड़के की चर्चा पर सवाल किया तो सिंधिया का कहना था कि यह निर्णय पूर्ण रूप से पार्टी लेगी। हम सब कार्यकर्ता है और पार्टी ही हमारे लिए निर्णय लेती है।
रेलवे स्टेशन पहुंचे सिंधिया
बदलते ग्वालियर का एक और स्वरूप बहुत जल्द पूर्ण रूप लेने वाला है। आज ग्वालियर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आधुनिक सुविधाओं के साथ ये नया रेलवे स्टेशन यात्रियों का सफर सुगम करने के साथ ही पूरे संभाग की प्रगति को नये आयाम प्रदान करेगा।
आधुनिक सुविधाओं के साथ ये नया रेलवे स्टेशन यात्रियों का सफर सुगम करने के साथ ही पूरे संभाग की प्रगति को नये आयाम प्रदान करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें