SHIVPURI शिवपुरी। शिवपुरी डायनेमिक चैप्टर को जोनकोन 2023 में 20 अवार्ड से सम्मानित किया गया है। दिवाली से पहले इस जोरदार धमाके का श्रेय पूरी टीम को जाता हैं। क्लब की अध्यक्ष अन्नू मित्तल ने कहा कि आप सभी को बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि मेंटोर गुलनाज मेम, फाउंडर प्रेसिडेंट सुषमा मैडम, आईपीपी किरण उप्पल सभी उपाध्यक्ष डायरेक्टर अलग-अलग पोस्टेड मेंबर एवं सभी जेसी मेंबर्स के सहयोग, आशीर्वाद की वजह से शिवपुरी डायनेमिक चैप्टर को जोनकोन 2023 में 20 अवार्ड से सम्मानित किया गया।
साथ ही साथ अलग-अलग कंपीटीशन में भी जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक विनर रही।
इस श्रेणी में जीएनडी मैडम हमारी आईपीपी किरण उप्पल जी को स्पेशल प्रेस्टीजियस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। किसे क्या अवार्ड मिला देखिए
*कविता अरोरा को बेस्ट सेक्रेटरी का अवार्ड मिला।
*पिंकी गोस्वामी को आउटस्टैंडिंग मेंबर अवार्ड मिला।
*वैष्णवी पाराशर को एक्टिव न्यू मेंबर अवार्ड मिला। साथ ही क्लब द्वारा किए गए पिंकी गोस्वामी जी के इनोवेटिव स्कूल में एनएलटीएस एग्जाम में पार्टिसिपेट करने वाली एक बच्ची को पूरे जोन में सिर्फ एक सिलेक्ट होने पर अवार्ड मिला।
* इतना ही नहीं किंग क्वीन कंपटीशन मैं वैष्णवी पाराशर क्वीन के रूप में विजेता रही।
*पिन कलेक्शन में कविता अरोरा द्वितीय आई जबकि बैनर परेड में शिवपुरी डायनेमिक को सेकिंड रनरअप प्राइज मिला।
* इसके साथ साथ फोटो कलेक्शन में भी शिवपुरी डायनेमिक सेकंड आया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें