शिवपुरी। शहर के इवेंट ऑर्गनाइजर रंग इवेंट एवं टीम के पंखिड़ा 2023 जो नक्षत्र गार्डन में आयोजित किया गया था जिसमे अनेका जोड़ो एवं युवा ने खूब रंग जमाया नगर और जहा सभी ने हिस्सा लिया वही छोटो ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। अर्पित जेमनी (काका) ने बताया कि अयोजन में प्रथम बार लाइव म्यूजिक जो की मुंबई से आए *पूजा ठाकरे एवं शिवम मिश्रा* के बैंड द्वारा प्ले किया गया व डी जे मयंक ने भी खूब थिरकाया एवं परकुशंस पर ड्रमर गौरव द्वारा बीट प्ले कर गरबा डांडिया कराया गया। गरबा डांडिया की तैयारी *देव कोरियोग्राफर* एवं टीम द्वारा की गई।
(अर्पिता जेमनी की शानदार प्रस्तुति)
दो दिवसीय गरबा महोत्सव में लोगो ने खूब आनद लिया इसमें *बेस्ट कॉस्ट्यूम ,बेस्ट डांडिया डेकोरेशन ,बेस्ट डांसिंग मूव्स* आदि के पुरस्कार भी दिए गए रंग इवेंट द्वारा इसी तरह के आयोजन विगत कई वर्षों से किए जा रहे है और आगे भी करते रहेंगे अयोजन में पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका भानु दुबे , यश दूबे , पत्रकार ब्रज दुबे , संपादक मामा का धमाका प्रांजल शर्मा आदि उपस्थित रहे। लवलेश जैन ,राहुल शिवहरे,अर्पित जैमिनी काका, अभिजीत सेंगर,दिव्यांश,पुलकित अग्रवाल, तनुज गोयल,अंशुल सोनी, दिव्यप्रताप, पीयूष शर्मा,देव शर्मा,नामित रघुवंशी,देव शिवहरे आदि ऑर्गनाइजर द्वारा सभी का आभार भी किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें