शिवपुरी, 28 अक्टूबर 2023। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु जिला स्तर पर गठित कंट्रोल रूम (24X7) की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम 3 शिफ्टों में संचालित किया जाएगा जिसका फोन नंबर 07492-233811 रहेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.पी. गुप्ता ने बताया कि कंट्रोल रूम के प्रथम शिफ्ट का इंचार्ज जिला पंचायत के पी.ओ. यतीन्द्र चौकसे (मो. 8770613796) रहेगें। द्वितीय शिफ्ट का इंचार्ज के रूप में कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग के फिसरीज इंस्पेक्टर नीरज शर्मा (मो. 9165025601) एवं तृतीय शिफ्ट के रूप में जिला समन्वयक एसबीएम के रूप में सत्यमूर्ति पाण्डेय (मो. 9425454266) रहेगें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें