छात्र तैयार कर रहे हैं पीएम का पोर्ट्रेट
स्थापना दिवस समारोह को देखते हुए इन दिनों स्कूल में तैयारियां जोरो पर चल रही है। अधिकांश विद्यार्थियों ने पीएम मोदी का पोर्ट्रेट बनाकर देने की प्लानिंग है। इसके लिए पीएम मोदी के अलग-अलग फोटो को देखकर उनका हूबहू पोर्ट्रेट तैयार कर रहे हैं। विद्यार्थी समूह में उन्हें यह पोर्ट्रेट प्रदान करेंगे।
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की ये हैं खूबी
स्कूल में बनने वाला यह स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स आधुनिक सुविधाओं से युक्त रहेगा। इसका डिजाइन भी तैयार कर लिया गया है। इसमें बैडमिंटन, बॉस्केटवॉल, बॉलीबॉल कोर्ट सहित उनके लिए स्पोर्ट्स से संबंधित सभी सुविधाएं होंगी। पीएम को कॉम्प्लेक्स का नक्शा और डिजाइन भी दिखाया जाएगा।
यह सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
स्कूल में मुंबई की सुमित नागदेव डांस अकेडमी की ओर से डांस ड्रामा की प्रस्तुति दी जाएगी,
जिसमें 100 से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे। सुमित ने तारे जमीन पर बॉलीवुड फिल्म के एक्टर दर्शील सफारी की हिंदी फिल्म हो जा मुक्त को डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की कहानी भी लिखी है। यह फिल्म मार्च में रिलीज हुई है। वह 2015 से फिल्मों के लिए काम कर रहे हैं। वहीं 22 अक्टूबर को मीत ब्रदर्स की म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया जाएगा।
तीन दिन पहले किले को निगरानी में ले लेगी SPG
पीएम मोदी के ग्वालियर आगमन को लेकर ग्वालियर जिला प्रशासन और पुलिस ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस ने किले पर लगातार चेकिंग अभियान चलाए हैं। पीएम की सुरक्षा मं कोई चूक न हो जाए इसके लिए पूरे किले को सुरक्षा के घेरे में ले लिया गया है। जमीन के साथ ही हवा से भी ड्रोन के जरिए नजर रखी जाएगी। SPG की टीम तीन दिन पहले ग्वालियर पहुंचेगी और किले को अपनी निगरानी में ले लेगी। जिससे सुरक्षा को और पुख्ता किया जा सके।
21 अक्टूबर को किला रहेगा अभेद पीएम के ग्वालियर किले पर पहुंचने से पहले ही पुलिस इसे अभेद कर देगी और किले के मुख्य गेट से ही प्रवेश देना बंद होगा, जिससे पीएम की सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना हो। हालांकि पीएम मोदी का अभी तक आने और जाने का समय औपचारिक रूप से नहीं आया है, लेकिन ऐसा पता लगा है कि वह सिंधिया स्कूल के समारोह में 5 बजे के लगभग पहुंचेंगे और दो घंटे यहां रुकेंगे।
चारों तरफ तैनात रहेंगे जवान कार्यक्रम से पहले ही सुरक्षा के लिए पूरे किले को पुलिस अपनी निगरानी में लेगी और किले के हर हिस्से पर सिर्फ पुलिस जवान तैनात रहेंगे। किले की उन दीवार और मुढैल पर जहां पुराने जमाने में सैनिक खड़े होकर किले की सुरक्षा की रखवाली करते थे वहां पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा। एयरपोर्ट से लेकर किले में कार्यक्रम स्थल तक दो हजार पुलिस जवान व अफसर तैनात किए जा रहे हैं।हैलीकॉप्टर से आएंगे या सड़क से अभी तय
नहीं
अभी पीएम का सड़क मार्ग से या फिर सीधे हेलीकॉप्टर से किले पर पहुंचेंगे इसका कार्यक्रम निर्धारित नहीं हुआ है। अगर सड़क मार्ग से पीएम किले पर पहुंचते है तो इसके लिए काफी तैयारी की जाएंगी और अगर सीधे किले पर लैडिंग होगी तो पुलिस को सिर्फ किले पर सुरक्षा घेरा बनाना पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें