ग्वालियर। 22वे राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का समापन हो गया। म प्र एमेच्योर योगा एसोसिएशन द्वारा देवतुल्य स्वर्गीय श्रीमती प्रवीणा पांडे जी की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता का समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आदित्य सिंह भदौरिया डायरेक्टर, ग्रुप ऑफ ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल रहे मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ केशव पाण्डेय ने की एवं वरिष्ठ अतिथि के रूप में डॉक्टर एसपी श्रीवास्तव, डिप्टी रजिस्ट्रार राजमाता कृषि विश्वविद्यालय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सी एस तोमर, उपाध्यक्ष कीड़ा भारती, ग्वालियर उपस्थित रहे ।
डॉ भदौरिया ने योग के विषय में अपना उद्बोधन दिया और उनको बताया कि योग करने से उनके वर्तमान ही नहीं, उनका भविष्य भी समाज सेवा, देश की सेवा एवं नशे से मुक्ति और स्वयं के स्वास्थ्य को तंदुरुस्त बनाने के लिए अत्यंत आवश्यक है। इसी के साथ संस्था के अध्यक्ष डॉ केशव पाण्डेय ने प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की ।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त किया मध्य प्रदेश एमेच्योर योग संगठन सचिव भूपेंद्र कांत ने ।
22 वे राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में मैं चयनित खिलाड़ियों को
42 वे राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता के लिए कुल 40 व्यक्तियों का चयन हुआ है, इन्हें इस राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में खेलने का अवसर प्राप्त होगा।
उनके नाम इस प्रकार है.
प्रथम श्रेणी में 8 वर्ष से 14 बालको में सूर्यांश दुबे, हितेश, अमन, अहम प्रताप सिंह, शिवम, सार्थक जैन, 8 वर्ष से 14 बालिका में,अनु प्रजापति, भूमि गुप्ता, वासु, कृतिका, एंजेल शर्मा
द्वितीय श्रेणी में 14 वर्ष से18 बालक ओम प्रकाश शर्मा, हिमांशु दुबे, ध्रुव कुमार द्विवेदी, राजीव भार्गव, सौरभ छवि 14 से 18 वर्ष बालिका अनुष्का, तनिष्का प्रजापति, मान्य जैन, खुशी सिंह, ज्योति,
तृतीय श्रेणी 18 से 24 वर्ष बालक वंश तिवारी, विवेक गुप्ता, अभिषेक शिंदे, निखिल साहू, समर कुशवाह, 18 से 24वर्ष बालिका रितु चौधरी, रोशनी मांझी
चौथी श्रेणी में 24 से 30 वर्ष पुरूषो में राजेश कुशवाहा, अनिल सोनी, सनी मौर्य, चंद्रपाल ठाकुर, 24 से 30 वर्ष महिलाओं में पूनम जैन, नेहा पवार, जया कुमारी, निशा। 30 से 40 आयु वर्ग पुरुष अनुज भोपाल, 30 से 40 वर्ष आयु महिला वर्ग दीपिका सितम, अर्पिता शर्मा, 40 से 50 आयु पुरुष वर्ग सूरज पटेल छिंदवाड़ा, 40 से 50 वर्ष आयु महिलाओं में रानू कश्यप, 60 वर्ष से ऊपरआयु पुरूष वर्ग भानु दास गोखले शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें