Responsive Ad Slot

Latest

latest

शिक्षा विभाग जुटा तैयारी में, प्राइमरी, मिडिल एवं हाई स्कूल की कक्षा 3, 6, 9 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की दक्षता परखने 3 नवंबर को नेशनल अचीवमेंट सर्वे NAS की तर्ज पर SEAS स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे

शनिवार, 28 अक्टूबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
3 नवंबर को जिले के स्कूलों में होने वाले SEAS स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे की तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग 
शिवपुरी। भारत सरकार एनसीईआरटी की गाइडलाइन के अनुसार पूरे देश के प्राइमरी, मिडिल एवं हाई स्कूल की कक्षा 3 कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की दक्षता  परखने के लिए 3 नवंबर को नेशनल अचीवमेंट सर्वे NAS की तर्ज पर SEAS स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे करने जा रहा है।इस सर्वे का उद्देश्य बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा में सुधार करना है अगर बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा बेहतर हो गई तो बच्चों की भविष्य में उत्तरोत्तर उन्नति निश्चित है  यह सर्वे शिवपुरी जिले के 390 विद्यालयों में होगा इसके लिए 562 फील्ड इन्वेस्टिगेटर तथा 25 ब्लॉक लेवल कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति भी कलेक्टर श्री रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा कर दी गई है 
बता दें स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे जिले की चुनिंदा शालाओं में 3 नवंबर को होगा 
सर्वे मैं PQ,TQ,SQ  pupil क्वेश्चनरी , टीचर क्वेश्चनरी, स्कूल क्वेश्चनरी की ओएमआर शीट, छात्र-छात्राओं फील्ड इन्वेस्टिगेटर , विषय शिक्षक तथा स्कूल हेड द्वारा भरी जाएगी  सर्वे में भाषा, गणित ,FLN फंडामेंटल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी, तथा पर्यावरण से संबंधित प्रश्न समाहित होंगे  बच्चों को अभ्यास पुस्तिका के माध्यम से अभ्यास कराया जा रहा है 
दिनांक 3 नवंबर को जिन शालाओं में सर्वे होना है उन्हें प्रातः 7:00 बजे से विद्यालय खोलने हेतु निर्देशित किया गया है फील्ड इन्वेस्टिगेटर प्रातः 7:00 बजे संबंधित शालाओं में आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे इसके अतिरिक्त सर्वे से पूर्व  फील्ड इन्वेस्टिगेटर संबंधित शाला में पहुंचकर  संस्था प्रमुख के साथ संपर्क कर सर्वे की तैयारी कंप्लीट करेंगे 
परिणाम के आधार पर शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी और नीतिगत निर्णय लिए जाएंगे 
जिला शिक्षा अधिकारी श्री समर सिंह राठौर तथा जिला परियोजना समन्वयक  श्री विवेक श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर होने वाला सर्वे लर्निंग आउटकम्स की वास्तविक स्थिति को जानने हेतु महत्वपूर्ण टूल है शासन द्वारा इस कार्य को प्राथमिकता पर लिया गया है इन तीनों कक्षाओं के विद्यार्थियों को साप्ताहिक टेस्ट के अनुसार तैयारी कराई जा रही हैं इस सर्वे का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों की दक्षता का पता लगाना है कि विद्यार्थी जिस  कक्षा में है उसमें उक्त कक्षा के विषयों को समझने की क्षमता है या नहीं 
शिवपुरी जिले में कलेक्टर श्री रविंद्र कुमार चौधरी , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री उमराव  सिंह मरावी द्वारा सर्वे के तैयारी का जायजा लिया गया  गोपनीय सामग्री का वितरण क्वेश्चन बुकलेट तथा ओएमआर शीट का वितरण  रिसोर्स कस्टडी सेंटर शासकीय जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी से किया जाएगा 
सर्व को सफल बनाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्री समर सिंह राठौड़ ,जिला परियोजना समन्वयक श्री विवेक श्रीवास्तव ,एडीपीसी श्री राजा बाबू आर्य ,APC जिला शिक्षा केंद्र श्री मुकेश पाठक ,जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के  प्राचार्य श्री राजेश चौहान श्री अनिल चौबे श्री जितेंद्र गुप्ता , विमल श्रीवास्तव, एम यू शरीफ समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक  तैयारी में लगे हुए हैं।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129