ग्वालियर। "अमित शाह की 30 को ग्वालियर में संभागीय क्लास" आयोजित होने जा रही हैं। सोमवार 30 अक्टूबर को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर आयेंगे और भाजपा की संभागीय बैठक में दो घंटे मौजूद रहेंगे। जिसमें प्रदेश के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे। यहां विधानसभा चुनाव की ग्वालियर-चंबल अंचल की रणनीति पर बात होगी। तय कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 2.30 बजे ग्वालियर आएंगे और सिटी सेंटर स्थित होटल रेडीसन में भाजपा की संभागीय बैठक में भाग लेंगे।
केन्द्रीय गृहमंत्री शाह के अलावा यहां सीएम शिवराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह, गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा, खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया आदि बैठक में शामिल होंगे।
जिला प्रशासन जुटा तैयारी में
अमित शाह के निर्धारित कार्यक्रम के लिए ग्वालियर पुलिस प्रशासन ने अपने स्तर पर ट्रैफिक प्लान भी जारी कर दिया है। वीवीआईपी मूवमेंट के चलते शहर में कई जगह ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा।
यह रहेगा ट्रैफिक रूट
*व्हीव्हीआईपी भ्रमण के दौरान सभी प्रकार के भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
*भिण्ड एवं मालनपुर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन लक्ष्मणगढ़ पुल से बाईपास होते हुये बेहटा चौकी, बड़ा गांव पुल, मोहनपुर तिराहा, आर्मी एरिया, 06 नंबर चौराहा, 07 नम्बर चौराहा होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे।
* मुरैना की तरफ से आने वाले वाहन जो गोला का मंदिर चौराहा होते हुए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सिटी सेंटर की ओर जाना चाहते है उक्त सभी वाहन मल्लगढ़ा चौराहा से डायवर्ड होकर चार शहर का नाका, हजीरा चौराहा, तानसेन रोड, नया आरओबी ब्रिज तथा पडाव चौराहा होते हुए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या शहर के अन्य स्थानों पर जा सकेंगे।* भिण्ड एवं मुरैना की तरफ जाने वाले जो फूलबाग बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से आ रहे है वे सभी वाहन नया तानसेन आरओवी ब्रिज होते हुए तानसेन रोड़ हजीरा चौराहा, चार शहर का नाका, मल्लगढ़ा चौराहा होते हुए जा सकेंगे।
* इसके अतिरिक्त चेतकपुरी, अचलेश्वर की तरफ से भिण्ड एवं मुरैना की और जाने वाले वाहन राजमाता तिराहा, अल्कापुरी तिराहा, व्हीसी बंगला से सिरोल चौराहा हुरावाली तिराहा होते हुए जा सकेंगें।* सिरोल कलेक्ट्रेट की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन जो बाड़ा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जाना चाहते हैं उक्त सभी वाहन व्हीसी बंगला अल्कापुरी तिराहा से डायवर्ट होकर राजमाता तिराहा, एजीपुल, माधवनगर चौराहा, बंसत विहार होते हुए एलआईसी तिराहा से सौफा गैलरी होते हुए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन जा सकेंगे।
* व्हीव्हीआईपी भ्रमण के दौरान यातायात का डायवर्सन आगमन के समय 12:30 बजे से 14:00 बजे तक तथा वापसी के समय 17:50 बजे से 19:00 तक क्रमशः लक्ष्मणगढ़ पुल हाईवे, मल्लगढ़ा चौराहा, सात नंबर चौराहा, ब्रिगेडियर तिराहा, दूधडेयरी तिराहा, दुल्लपुर तिराहा, गोविन्दपुरी तिराहा, व्हीसी बंगला चौराहा राजमाता तिराहा, नया आरओबी तानसेन पुल, सौफा गैलरी आदि चौराहा व तिराहों से प्रभावशील रहेगा। अतः असुविधा से बचने के लिए परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें