#भगवानदीन कई लोगों के लिए सच में मसीहाई के पात्र हैं। 345 लोग आत्महत्या के लिए आए और नदी में छलांग लगा दी। भगवानदीन ने अपनी तैराकी कौशल से उन्हें बचा लिया। भगवानदीन को कोई सैलरी नहीं मिलती। सरकारी गोताखोर का कार्ड बना तो कहा गया कि 500 रुपए महीना मिलेगा लेकिन आज तक नहीं मिला। इनके पास सुरक्षा उपकरण भी नहीं हैं। रहने को घर नहीं। लेकिन लोगों को बचाने की इच्छाशक्ति जबरदस्त है।
#भगवानदीन जैसे कर्मवीरों का उत्साहवर्धन सोशल मीडिया पर करना जरूरी है
यह असली हीरो हैं हमारे समाज के, देश के,

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें