कर्मचारी और पेंशनर्स को अब महंगाई भत्ते की नई दरों का भुगतान होगा. अक्टूबर के वेतन के साथ ही नई दरें जोड़कर दी जाएंगी. इसमें जुलाई, अगस्त, सितंबर का पैसा भी शामिल होगा. साल की दूसरी छमाही के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है. 4 फीसदी के उछाल के साथ महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है.
कौन से कर्मचारियों को मिला फायदा?
7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के पे-बैंड वाले कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की नई दरों का फायदा मिला है. कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त, सितंबर के महंगाई भत्ते का एरियर (DA arrears) भी दिया जाएगा. एरियर उस अंतर का होगा, जो 42 फीसदी से 46 फीसदी के बीच बढ़ी दर है.
दशहरे से पहले दिवाली का तोहफा
सरकार ने कर्मचारियों को दशहरे से पहले दिवाली का तोहफा दिया है. दशहरे से ठीक पहले कैबिनेट ने मंजूरी देकर साफ कर दिया कि अक्टूबर की सैलरी में उन्हें एक्स्ट्रा पैसा मिल जाएगा. कैबिनेट के मुताबिक, महंगाई भत्ते (dearness allowance) की बढ़ी दरों के चलते सरकारी खजाने पर करीब 1257 करोड़ का वित्तीय बोझ आएगा.
ये भी लिए गए निर्णय
*सरकार ने बुधवार को विपणन सत्र 2024-25 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 150 रुपये बढ़ाकर 2,275 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की. प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने यह कदम उठाया है.
*केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने 13 गिगावॉट की नवीकरणीय ऊर्जा विकसित करने की नीति बनाई है. नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़े सौर प्लांट के संचरण के लिए लाइन होनी बहुत आवश्यक है.
*केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि रेलवे विभाग के नॉन गजेटेड रेलवे कर्मियों के लिए 78 दिन की सैलरी के बराबर बोनस त्योहारों के अवसर पर दिया जाएगा.
कर्मचारियों पर मेहरबान 'लक्ष्मी'
कर्मचारियों के लिए अक्टूबर में महंगाई भत्ते (DA Hike Central Government Employees) का ऐलान होने पर साफ है इसका भुगतान भी अक्टूबर अंत तक हो जाएगा. मतलब नवंबर खासकर दिवाली का त्योहार कर्मचारियों के लिए बढ़िया रहने वाला है. महंगाई भत्ते के फायदे के अलावा कर्मचारियों को एडहॉक बोनस और रेलवे कर्मचारियों को दिवाली एनुअल बोनस का भी भुगतान होगा. ऐसे में दिवाली पर खर्च करने के लिए कर्मचारियों के पास अच्छा खासा पैसा होगा. इसके अलावा तीन महीने का एरियर भी मिलेगा.
पेंशनर्स भी उठाएंगे लुत्फ
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के अलावा पेंशनर्स के महंगाई राहत में भी जबरदस्त फायदा देखने को मिला है. उनके लिए भी समान दर 4 फीसदी से DR बढ़ाया गया है. ये भी 1 जुलाई 2023 से लागू होगा. पेंशनर्स को पेंशन के साथ DR की नई दरों का भुगतान होगा. पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत भी 46 फीसदी पहुंच गई है.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें