
धमाका ग्रेट: निष्का सेल्स पर मात्र 3333 रु की मासिक क़िस्त में गूगल tv उपलब्ध, आज ही घर ले आइए जर्मन ब्रांड की मेटज अल्ट्रा एलईडी एचडी 4k 55 इंच एलईडी, वर्ल्ड कप का असली मजा लीजिए अपनों के साथ घर बैठकर
SHIVPURI शिवपुरी। जिले का अग्रणी निष्का सेल्स इलेक्ट्रॉनिक्स शो रूम विष्णु मंदिर रोड शिवपुरी इन दिनों ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है। अपनी 7वीं एनिवर्सरी पर संस्थान ने अपने हजारों ग्राहकों को फायदा पहुंचाने की ठान ली है। 23 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर तक ग्राहकों को हर उत्पाद पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा हैं। जीरो प्रतिशत फाइनेंस से लेकर एक्सचेंज ऑफर की बारिश हो रही है। इसी बीच अब क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों का भरपूर मजा लेने के लिए बड़ा एलईडी उपलब्ध कराया जा रहा है। जर्मन ब्रांड की ख्यातनाम मेटज अल्ट्रा एलईडी एचडी 4k वो भी 55 इंच की बेहद कम दामों पर उपलब्ध हैं। बोट कंपनी का साउंड बार कंपनी द्वारा 7990 का offer में फ्री दिया जा रहा है। तो फिर आइए और 3333 रुपए मासिक किस्त पर गूगल टीवी घर ले जाइए। तीन साल की वारंटी के साथ। शो रूम के मालिक दीपेश अग्रवाल ने बताया की 85 साल पुराना Metz a German brand उच्च क्वालिटी का भरपूर उत्पाद हैं। तो आज ही आइए और घर ले जाइए बड़ा वाला एलईडी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें