बड़ी और अच्छी खबर ये हैं की गुजरात के केवड़िया की तर्ज पर मध्य प्रदेश के शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज के सामने 'पाम आयलैंड' बनकर तैयार हो गया है. इस पार्क में चार रंगों के एफआरपी पाम ट्री लगाए गए हैं. साथ ही इस पार्क में बीजेपी को स्थापित करने वाली राजमाता कै श्रीमंत विजया राजे सिंधिया जी की प्रतिमा भी लगाई गई है. फाइबर एंड फ्री प्लास्टिक (एफआरपी) से पाम पार्क के 850 मीटर के दायरे में 240 पाम ट्री लगाए गए हैं. इसके साथ ही यहां सौर ऊर्जा पर केंद्रित लाइटे भी लगायी जा चुकी हैं. आपको जानकर खुशी होगी कि इसी पार्क में स्थापित की गई कैलाशवासी श्रीमंत राजमाता विजया राजे सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण एवम थीम रोड लाइट ब्यूटीफिकेशन और पाम आयलैंड का लोकार्पण 5 अक्तूबर 2023 की शाम 6 बजे खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के करकमलों से होने जा रहा है.साथ ही आज शाम को भजन संध्या में लोकप्रिय भजन गायक राजेंद्र पारिख की भावपूर्ण प्रस्तुतियां दी जाकर राजमाता साहब को आदरांजलि प्रदान की जाएगी।
कैलाशवासी श्रीमंत राजमाता विजया राजे सिंधिया
की
प्रतिमा का अनावरण
थीम रोड लाइट ब्यूटीफिकेशन
एवं
पाम आयलैंड का लोकार्पण
श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया मान. मंत्री, खेल और युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, म.प्र. के कर कमलों द्वारा
गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 | सायं 6:00 बजे
स्थान: श्रीमंत राजमाता विजया राजे सिंधिया पाम आयलैंड, मेडिकल कॉलेज के सामने, शिवपुरी में संपन्न होगा ।
गरिमामयी उपस्थिति:
श्री कृष्णपाल सिंह यादव सांसद, गुना, म.प्र.
एवं
श्रीमती गायत्री शर्मा अध्यक्ष, नगर पालिका, शिवपुरी
कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित हैं।
रविन्द्र चौधरी IAS
कलेक्टर, शिवपुरी ,
डॉ. केशव सिंह सगर नगर पालिका परिषद, शिवपुरी सी.एम.ओ.
श्रीमंत को पीएम मोदी से मिली प्रेरणा
पार्क निर्माण के दौरान खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पार्क को लेकर कहा था कि गुजरात के केवड़िया में इस तरह का पार्क बना है जो वहां की सौंदर्यता को दर्शाता है. जिसकी प्रेरणा उन्हे देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिली जिन्होंने गुजरात को यह अनुपम भेंट दी थी, ठीक उसी तर्ज पर नाइट टूरिज्म के रूप में न केवल शहरवासी अपनी प्यारी शिवपुरी को देख सकेंगे, बल्कि अब थीम रोड से गुजरने वाले हर व्यक्ति की नजर इस पार्क पर ठहरा करेगी. पहली बार यहां सीमेंट के खंभों पर एफआरपी से निर्मित पाम ट्री लगाने का काम किया गया है, जिससे इसकी सुंदरता और बढ़ गई है. इसकी खास बात ये है कि सर्दी, गर्मी, बरसात हर मौसम को एफआरपी झेल सकता है और इसलिए एफआरपी का उपयोग पाम ट्री बनाने के लिए किया गया है. यह पार्क अपने आप में नाइट टूरिज्म के लिए पूरे मध्य प्रदेश में विख्यात होगा. यह संभवत मध्य प्रदेश का पहला और देश का दूसरा पार्क है जो रात्रि में जगमग करता हुआ लोगों को आकर्षित करेगा. इससे शिवपुरी को नई पहचान मिलेगी. पार्क को बनाने के लिए शहर की उपयुक्त जगह को चुना गया है. शिवपुरी में आने जाने वाले यात्रियों को यह पार्क अपनी ओर आकर्षित करेगा.उन्होंने किया ट्वीट
मंगल आमंत्रण!
आज शिवपुरी में जन सेवा को ही अपने जीवन का आधार बनाने वालीं, स्नेहमयी अम्मा महाराज राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की भव्य और आकर्षक प्रतिमा का अनावरण कर क्षेत्रवासियों को थीम रोड लाइट ब्यूटीफिकेशन और पाम आयलैंड की सौगात दूंगी।
अम्मा महाराज ने सार्वजनिक जीवन में अपनी सादगी और शुचिता से अनेक उच्च आदर्श स्थापित किए हैं। उनकी यह प्रतिमा हमें सदैव प्रेरित और मार्गदर्शित करती रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें