Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: खेल मंत्री सिंधिया के चुनाव इंकार के साथ मूल्यांकन शुरू, गली, मोहल्ले से लेकर सोशल प्लेटफार्म पर लोग बोले, "उनकी जीत निश्चित वो भी 50 हजार वोटों से"

शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के चुनाव इंकार के बाद गली, मोहल्ले, सोशल प्लेट फार्म हर तरफ एक ही चर्चा हैं। उन्होंने जब पहले इंकार किया था तब लोगों का दावा था वैसे ही अफवाह हैं वे ही चुनाव मैदान में उतरेंगी लेकिन बीती रात अम्मा महाराज के प्रतिमा अनावरण, पाम आयलेंड के लोकार्पण सहित कई आयोजन में शामिल होने के बाद जब उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का अटल इरादा कर लिया, कहा तो लोग अवाक रह गए। रात तो गुजर गई लेकिन आज सुबह से नगर भर में दावे और हार जीत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। लोगों का साफ कहना हैं की बीजेपी के पास उनके सिवाय कोई विकल्प नहीं हैं तो शिवपुरी के लोगों के पास भी कोई दूसरा विकल्प नहीं हैं। मतलब लोग यहां तक कह रहे हैं की नगर के लिए बड़ी राशि लाने का सवाल हो या बड़ी योजनाओं का श्रीमंत के सिवाय किसी के बस की बात नहीं। उनको वो हुनर ठीक से आता हैं जिससे सरकार से पैसा लाया जाता हैं। जिस तरह शिवपुरी आए सीएम शिवराज से पोलो ग्राउंड के मंच पर ही उन्होंने पाम आयलैंड, लाइट ब्यूटी फिकेशन के लिए आठ करोड़ मांग लिए थे और cm ने तत्काल दिए भी। जब वे लोकसभा से शिवपुरी वापस आई तो शिवपुरी उखड़ी पड़ी थी। पेयजल योजना डूब चुकी थी काम बंद था। तब उन्होंने पेयजल योजना शुरू करवाई और नपा के भ्रष्टाचार से डूबी खत्म योजना के खराब पाइप से भी शिवपुरी तक जल लाकर दिया। लोग भूल गए इसी पेयजल किए लोगों को चौराहे पर सत्याग्रह करना पड़ा था तब खेल मंत्री ने पानी लाने का आश्वासन देकर धरना खत्म करवाया था और बाद में पानी लेकर आई। कई रात और दिन उन्होंने योजना पर फोकस किया। रात को भीषण गर्मी में डेम पर रूककर इंजीनियरों की नाक में दम किए रखा। आखिर मड़ीखेड़ा शुरू हुई और अब नई लाइन भी स्वीकृत करवाकर बिछाने की तैयारी हैं। इसके साथ खराब सड़कों का निर्माण भी संभव किया। जिन सड़कों के लिए एडवोकेट विजय तिवारी को जन हित याचिका लगानी पड़ी थी और वकीलों की हाईकोर्ट से तय कमेटी को कई बार शिवपुरी आना पड़ा। साथ ही खेल मंत्री ने ही फंड लाकर सड़कों का निर्माण करवाया। यही वजह हैं की लोगों का अनुमान हैं की अब जबकि शिवपुरी नया आकार लेने लगा वो भी उनकी बदौलत तब उनको शिवपुरी को अनाथ नही छोड़ना चाहिए वरना शिवपुरी में नाथ पार्टी की एंट्री हो जायेगी। लोग खेल मंत्री की 50 हजार वोटों से ऊपर जीत के दावे करते नहीं थक रहे। 
इस दावे को बीते रोज और बल मिला हैं पाम आयलैंड के निर्माण से और नगर में जगमग रोशनी के प्रबंध किए जाने से जिससे शिवपुरी प्रदेश के किसी भी अन्य नगर की तुलना में आगे आ खड़ा हुआ हैं। 
आइए देखते हैं लोगों के दावे जो हमने नोटिस किए
-
सौरभ सांखला
-
जी
-
-

बीजेपी करेगी भूल ?
लोगों का कहना हैं की मंत्रियों को चुनाव लड़ाने से पीछे नहीं हट रही बीजेपी किसी भी सूरत में एमपी फतेह करने की रणनीति पर काम कर रही हैं ऐसे में वह शिवपुरी को वॉक ओवर देगी? खेल मंत्री सिंधिया की बदौलत जीत का रिकॉर्ड बनाने के मुहाने पर खड़ी बीजेपी क्यों रिस्क लेगी ये समझ से परे हैं। 
रिझाने, मनाने से भी नहीं परहेज
साफ दिल की और जिद की पक्की खेल मंत्री को ठान लेती हैं वो करके रहती हैं अभी जब उन्होंने इनकार किया हैं तो कोई उनको राजी करने की स्थिति में भी नहीं हैं। लेकिन उनके करीबी उन्हे मनाने में जुटे हुए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129