*छुपाकर पंजाब से महाराष्ट्र ले जाई जा रही शराब
शिवपुरी। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में बीते रोज वाणिज्यकर विभाग ने एक ट्रक से दवाइयों के बॉक्स के बीच से शराब की खेप पकड़ी है। ये शराब छुपाकर पंजाब से महाराष्ट्र ले जाई जा रही थी। दवाई की आड़ लेकर शराब का परिवहन किया जा रहा था। विभाग ने अंग्रेजी शराब की पेटियों सहित ट्रक को जब्त किया है। ट्रक में भरी अंग्रेजी शराब की कीमत 2 करोड 55 लाख रूपए आंकी गई है।
वाणिज्यकर विभाग की उपायुक्त जया शर्मा ने बताया कि उन्हें वरिष्ठ कार्यालय से सूचना मिली थी कि दवाईयों की बिल्टी पर अवैध शराब का परिवहन हो रहा है। सूचना के बाद ग्राम सुमेला के पास चेकिंग में ट्रक को पकड़ा गया। इस दौरान ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़ भाग निकला था।बदरवास थाने पर ट्रक को लाकर चेक किया तो ट्रक में दवाइयों के बीच अंग्रेजी शराब की पेटियों को छुपाया गया था। यह ट्रक अंग्रेजी दवाओं की बिल्टी के साथ पंजाब से शराब भरकर महाराष्ट्र के लिए रवाना हुआ था। शराब की खेप कहां उतरने वाली थी, इसकी जांच की जा रही है। ट्रक में भरी शराब की 9 सौ पेटियों की काउंटिंग की जा चुकी है। जब्त की गई शराब की कीमत एक करोड़ रूपये से भी ज्यादा आंकी गई है। खबर लिखे जाने तक शराब की पेटियों की काउंटिंग और वाणिज्यकर विभाग की कार्यवाही जारी है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बदरवास निरीक्षक नरेन्द्रसिंह यादव एफएसटी टीम एवं थाना पुलिस बल की भी सराहनीय भूमिका रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें