Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: करबट बदलती राजनीति के बीच राकेश गुप्ता ने किया ट्वीट, 6 महीने से सर्वे का जो गाना बजा उसमें शिवपुरी से केपी सिंह और पिछोर से अरविंद लोधी का सर्वे कराया था क्या, दिग्गी ने हमको बनाया मूर्ख, रिपोर्ट करें सार्वजनिक

मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। टिकिट बंटने के बाद से जिले की राजनीति पल पल करबट बदल रही हैं। सुबह के भूले शाम को घर लोटने लगे हैं। कुछ बड़े बोल बोलने वाले नेताओं को मुंह की खानी पड़ी हैं और काला चश्मा कहकर खेल मंत्री पर कटाक्ष करने वालों के घर में बड़े भाई को टिकिट देकर उन्हें मुंह की खिला दी है। लोग यहां तक कहते दिखाई दे रहे हैं की जल्दी ही नेताजी पार्टी बदल सकते हैं! जो लोग महल की राज नीति को समझते हैं उसकी एक बानगी शिवपुरी का टिकिट है जिसने बड़े बोल और लक्ष्य सिर्फ टिकिट वाले नेताजी को फिलहाल आइना दिखा दिया है। देखा जाए तो जनता को भी ऐसे अवसर वादी नेताओं की बैंड बजानी चाहिए जिनका राजनीति में कोई ईमान धर्म नहीं हैं। खेर इसी बीच बीजेपी से कांग्रेस में गए शिवपुरी बीजेपी प्रत्याशी के जीजाजी राकेश गुप्ता के एक ट्वीट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया हैं। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान को ट्वीट कर पूछा हैं की आप पिछले 6 महीने से सर्वे का गाना बजा रहे थे। क्या आपने शिवपुरी से केपी सिंह और पिछोर से अरविंद लोधी के लिए सर्वे करवाया था। कृपया सर्वे का रिजल्ट सार्वजनिक कीजिए।
                (सुनिए राकेश गुप्ता को)
कुल मिलाकर राकेश गुप्ता ही नहीं बल्कि जिनको टिकिट नहीं मिला वे सन्निपात में हैं। राकेश गुप्ता के ट्वीट ने कांग्रेस आलाकमान पर सवाल भी खड़े कर दिए हैं। क्योंकि कांग्रेस लगातार सर्वे की रट लगाए थी लेकिन शिवपुरी में और पिछोर में टिकिट के लिए सर्वे हुआ ही नहीं। 















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129