Responsive Ad Slot

Latest

latest

गुरू नानक इंटरनेशनल स्कूल के करीब 600 बच्चों ने मिलकर दिया मतदान करने का संदेश

शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
"सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो" के लगाए नारे
शिवपुरी। जनपद पंचायत शिवपुरी द्वारा सीईओ गिर्राज शर्मा के नेतृत्व में मतदाताओं में जागरुकता बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को शहर के गुरूनानक इंटरनेशनल स्कूल में एक वृहद स्तर पर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मानव श्रृंखला बनाकर जागरुकता का संदेश दिया। शिवपुरी शहर के गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल के करीब 600 बच्चों ने मिलकर मतदान करने का संदेश दिया। जिसमे यह कार्यक्रम गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में ही करीब 600 बच्चों ने मिलकर शुरू हुआ, कार्यक्रम की सर्वप्रथम शपथ दिलाकर और नारे लगाकर शुरुआत की, जिसमे "सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो" के नारे भी लगाए। खासबात यह है कि इस श्रृंखला में 600 स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए, वहीं 200 से अधिक शासकीय अधिकारी, कर्मचारी व 100 मतदाता भी शामिल हुए। 
उक्त कार्यक्रम में  विवेक रघुवंशी एडीएम, उमराव सिंह मरावी, गिर्राज शर्मा सीईओ, विवेक श्रीवास्तव डीपीसी, ब्रजेंद्र यादव डिप्टी कलेक्टर (जिला निर्वाचन), अनूप श्रीवास्तव एसडीएम, ब्रह्मेंद्र गुप्ता (Add. CEOZP), मनोज निगम B.PO, कीर्ति चावला प्राचार्या गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल शिवपुरी (म.प्र.), प्रतिभा,  विवेक श्रीवास्तव डीपीसी, बालकृष्ण ओझा, गिर्राज शर्मा सीईओ जेपी, राजेश श्रीवास्तव उत्कृष्ठ विद्यालय, मनोज निगम एपीओ, प्रियंका शर्मा पीआरओ, हेमलता चौधरी, एम.एस. अरौरा चेयरमैन, श्रीमती एसके अरौरा सचिव, महिपाल अरौरा डायरेक्टर, सौरभ गौड़ ढूढा पी आई, अंगद सिंह तोमर बीपीयू आदि उपस्थित रहे।
Election commission office shivpuri (M.P) released today's awareness program video at GNIS campus.In this video ,Song is written and composed by ADM sh Vivek Raghuvanshi and Sung by Add CEO Brahmondra Gupta













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129