
दूर संचार वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने मनाया 62वा स्थापना दिवस
शिवपुरी। दूर संचार वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने 62वा स्थापना दिवस मनाया। दिनांक 24. 10. 2023 को शिवपुरी शहर में स्थित दूरसंचार वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा 62वा बल स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। बल स्थापना दिवस के अवसर पर दूरसंचार वाहिनी परिसर में परेड का आयोजन किया गया जिसमें परेड की सलामी श्री रोशन लाल ठाकुर उप महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी तथा संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा ली गई । कार्यक्रम में श्री रोशन लाल ठाकुर उप महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी ने बताया कि 1962 के भारत चीन युद्ध के उपरांत राष्ट्र की सीमाओं की मजबूती से हिफाजत करने के उद्देश्य से आज के ही दिन यानी 24 अक्टूबर 1962 को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की स्थापना हुई। हमारा बल अपनी स्थापना से लेकर आज तक सभी चुनौतियों का सामना मुस्तैदी एवं पेशेवर तरीके से करता आ रहा है श्री रोशन लाल ठाकुर उप महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी ने सभी हिमवीरों को वर्तमान एवं वैश्विक चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने के लिए पूर्ण कर्मनिष्ठा, ईमानदारी व कर्मठता से कार्य करने की अपील की तथा बदलते विश्व परिदृश्य के साथ अपने आपको शारीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार रहने हेतु प्रेरित किया साथ ही सभी पदाधिकारियो को कंधे से कंधा मिलाकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए प्रेरणा दी स्थापना दिवस के अवसर पर खेलकूदय व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। अंत में सभी को बल स्थापना दिवस की शुभकामना देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें