ताजा मामला करैरा के ग्राम बडोरा का है। यहां रहने वाले अभिषेक जाटव को ऑनलाइन ठगों ने बातों में उलझा कर उसके खाते से 6400 रुपए उड़ा दिए। बीते रोज अभिषेक के पास एक फोन आया जिसमें कहा गया कि हम आपके सर बोल रहे हैं और हमारा पेटीएम काम नहीं कर रहा है इसलिए अभिषेक के खाते में 10,000 डाल रहे हैं। उक्त राशि वह एक लिंक भेजेंगे जिसके माध्यम से उनको ट्रांसफर कर देना। तय प्लान के अनुसार ठग ने उनके पास एक लिंक भेजी और अभिषेक ने उस लिंक को जैसे ही क्लिक किया, खाते से 6400 ट्रांसफर कर लिए गए। अब अभिषेक ने कोतवाली करेरा में आवेदन देकर राशि वापस दिलाने की गुहार लगाइ हैं। साथ ही दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के लिए उनके बारे में जानकारी पुलिस को देकर मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया है जिसके माध्यम से ठगी की गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें