यशोधरा राजे सिंधिया मंत्री
खेल और युवा कल्याण, तकनीकी एवं मध्यप्रदेश
23/09/2023
माननीय नितिन गडकरी जी,
मेरे विधासभा शिवपुरी शहर अब प्रदेश के बड़े शहरों में गिना जाने लगा है। एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी माननीय श्री चौहान द्वारा शिवपुरी को नगर निगम बनाये जाने की घोषणा की गई है। शिवपुरी शहर से होकर गुजरने वाले ओल्ड बायपास मार्ग (आगरा-बॉम्बे रोड) पुराना NH3 जो कि वर्तमान में NH 46 के नाम से जाना जाता है। उक्त मार्ग ग्वालियर बायपास से गुना बायपास दूरी लगभग 6.50 मीटर (Two Lane) है एवं इस मार्ग पर आवागमन अत्याधिक हो जाने के कारण आये दिन रोड जाम की स्थिति बन जाती है। उक्त मार्ग को टूमेन से अपग्रेड कर आदर्श फोरलेन रोड बनाने हेतु पूरे मार्ग में दोनो तरफ नाली निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य का प्राक्कलन मेरे निर्देश पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया है। फोरलेन रोड निर्माण हेतु राशि रुपये 49.75 करोड का व्यय होना प्रस्तावित है।
अतः अनुरोध है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी के ग्वालियर बायपास से गुना दूरी लगभग 6.50 किलोमीटर के निर्माण हेतु प्राक्कलन अनुसार राशि रुपये 49.75 करोड स्वीकृति केन्द्रीय सड़क निधि (CRF) से कराने की कृपा करें।
प्रति
यशोधरा राजे जी सिंधिया
प्रति,
मा. श्री नितिन गडकरी. जी. केंद्रीय मंत्री, सड़क परिवहन राजमार्ग व जहाज रानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण भारत सरकार नई दिल्ली।
-
श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया जी.
आपका पत्रांक 780 VSTSE/2020 दिनांकित 23.09.2023 प्राप्त हुआ जो कि ग्वालियर बायपास से गुना बायपास के निर्माण के संबंध में है।
उपर्युक्त पत्र को संबंधित अधिकारी को प्रेषित कर दिया गया है।
03 अक्टूबर 2023
सादर
आपका

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें