शिवपुरी। मंदसौर में आयोजित दिनांक 16 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक की जा रही 67वीं राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा हॉकी प्रतियोगिता जिसमें छत्रपति शाहूजी महाराज हॉकी क्लब के अश्विन शिवहरे लवकुश शर्मा , तनुष्का जाटव हुए चयनित । यह तीनों खिलाड़ी पोलो ग्राउंड पर निरन्तर रूप से अभ्यास करते हैं ।खिलाड़ियों को चयनित होने पर क्लब सचिव राहुल नरवरिया व जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष साहब सिंह कुशवाह , जिला हॉकी सचिव वकार रोहिल्ला ,संभागीय खेल अधिकारी खेल विभाग डॉ. के के खरे,खेलो इंडिया प्रशिक्षण आकाश चतुर्वेदी, जिला हॉकी संघ कोषाध्यक्ष संजीव पांडे , शिक्षा विभाग वाकर अहमद , जिला हॉकी संघ सह सचिव उबैर आदिल,सीनियर खिलाड़ी नीलेश शर्मा, कुलदीप राठौर ,राधिका शिवहरे, रूबी रजक व अन्य खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाइयां दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें