Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: निष्का सेल्स की 7th एनिवर्सरी, शो रूम पर संचालक दीपेश अग्रवाल को बधाई देने पहुंचे नगर के चर्चित चेहरे, एनिवर्सरी ऑफर 23 अक्टूबर से 7 नवंबर तक का हुआ जोरदार आगाज, ग्राहकों से अपील, 7 विशेष बंपर ऑफर का जमकर उठाएं लाभ

मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। किसी भी फर्म या व्यक्ति के जीवन में एनिवर्सरी की खास अहमियत होती हैं। जिसे अपनों के साथ सेलिब्रेट किया जाता हैं। बीते रोज जिले के अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक निष्का सेल्स की 7th एनिवर्सरी थी। इसकी जानकारी जिले के सैकड़ों ग्राहकों थी। यही कारण रहा की सुबह से ही लोगों ने बधाई देने की शुरुआत कर दी। शाम को नगर के अनेक चर्चित चेहरे शो रूम पहुंचे और फर्म की एनिवर्सरी की बधाई दी। साथ साथ जमकर खरीदारी भी की। खास बात ये है की इस खुशी को सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि 23 अक्टूबर से 7 नवंबर तक जोरदार ढंग से 7 विशेष ऑफर के साथ सेलिब्रेट किया जा रहा हैं। संचालक दीपेश अग्रवाल ने बताया की हम सभी ग्राहकों को इन दिनों में 7 विशेष ऑफर दे रहे हैं। 7th एनिवर्सरी ऑफर 23 अक्टूबर से 7 नवंबर तक जारी रहेगा, इसलिए इस बंपर ऑफर्स का लाभ जरूर उठाएं। शो रूम पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष राजू बाथम, बीजेपी नेता पवन जैन, गौरव खंडेलवाल रेडिमेड, बिरला उत्तम सीमेंट एवम मेटारोल सरिया के अधिकृत विक्रेता व्यवसाई शिवम अग्रवाल, रविंद्र गोयल, गंगाप्रसाद गोयल सहित अन्य लोग मोजूद थे। जिन्होंने बधाई दी और जमकर खरीदारी की।एनिवर्सरी ऑफर 23 अक्टूबर से 7 नवंबर तक बंपर ऑफर्स का लाभ उठाना न भूलें
शिवपुरी जिले के अग्रणी संस्थान निष्का सेल्स के संचालक दीपेश अग्रवाल ने ग्राहकों से अपील करते हुए कहा कि 7th  एनिवर्सरी ऑफर 23 अक्टूबर से 7 नवंबर तक लागू हैं, जो अन्य कहीं  लागू नहीं होगा। इसलिए इस  बंपर ऑफर्स का लाभ उठाना न भूलें। दीपेश ने कहा कि निष्का सेल्स के समस्त सम्मानीय उपभोक्तागण हमें आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि आपके अपने निष्का सेल्स को 23 अक्टूबर 2023 को 07 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। इस अवसर को और खास बनाने के लिए हमारे द्वारा आपको 07th एनिवर्सरी ऑफर दिया जा रहा है जिसकी अवधि 23 अक्टूबर 07 नवंबर तक होगी। 
इसमें हमारे द्वारा 7 विशेष ऑफर आपको दिए जा रहे है जो की इस प्रकार हैं
 (1) 70%* तक की छूट 
 (2) हर खरीद पर मुफ्त उपहार 
 (3) क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 17.5% तक की छूट।
 (4) प्रथम 70 उपभोक्ताओं को 15000 से ऊपर की खरीद पर 2999/- रु का मुफ्त उपहार
 (5) एक साथ 70000/- की खरीद पर 5990/- का अतिरिक्त मुफ्त उपहार 
 (6) 2016 से 2023 तक 7 उत्पाद खरीदने वाले प्रत्येक उपभोक्ता को मुफ्त उपहार वो भी वगैर ख़रीद के मुफ्त
 (7) फ्री इंस्टालेशन & जीरो डाउन पेमेंट, एसी, गीजर, चिमनी सभी उत्पाद पर हमारे द्वारा सदैव अपने उपभोक्ताओं को बेहतर क्वालिटी और सेवाये देने के लिए हम कटिबद्ध हैं और 7th एनिवर्सरी ऑफर में हम अपने सम्मानीय उपभोक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करना चाहते हैं की उनका संस्थान पर विश्वास, आशीर्वाद सदेव बना रहता हैं। साथ ही अधिकतम ऑफर भी प्रदान करने जा रहे हैं।
आप सभी इस अवसर को खास बनाये और अपने पसंदीदा स्टोर निष्का सेल्स, बर्फ फेक्ट्री के पास, विष्णु मंदिर रोड शिवपुरी पर अवश्य विजिट करें। offer पीरियड 23 अक्टूबर से 07 नवंबर तक , ऑफर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लागू होगा।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129