कोलारस। आबकारी की निबोदा बंजारों के डेरे पर दबिश से हड़कंप मच गया, 8 प्रकरण दर्ज किए गए जबकि सामग्री भी जब्त की गई।शिवपुरी कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन अवधि में अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय, परिवहन, धारण के खिलाफ कार्यवाहियोंके लिए आबकारी विभाग को दिए गए निर्देश के अनुक्रम में जिला आबकारी अधिकारी श्री संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में लगातार जारी कार्यवाहियों में आज दिनाँक 14.10.2023 को कोलारस क्षेत्रांतर्गत निबोदा बंजारों के डेरे पर अल सुबह दबिश देकर तलाशी अभियान चलायागया जिसमें कुल 253 लीटर हाथ भट्टी मदिरा ज़ब्त कर लगभग 3500 किलो गुड़ मौके पर नष्ट किया गया. इसमें आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत 08 प्रकरण दर्ज किए गए. ज़ब्त किए गए कुल मदिरा की कीमत लगभग 04 लाख रुपये है.उक्त कार्यवाहियों में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक तीर्थराज भारद्वाज ,श्री विनीत शर्मा, श्री राहुल गुप्ता, एवं आबकारी आरक्षकों, होम गार्ड सैनिकों का सराहनीय योगदान रहा.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें