कोलारस से गोटू को झटका, अब गोटू देंगे झटका
कोलारस से बैजनाथ यादव को टिकिट मिलने से जितेंद्र जैन गोटू सन्निपात में हैं। हमने विधायक रघुवंशी से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया जबकि गोटू जैन ने हमसे बात की। गोटू जैन ने कहा, राजनीति संभावना का खेल हैं, जिसमें कभी भी कुछ हो सकता हैं। जब हमने पूछा की आगे की क्या रणनीति हैं तो बोले, वैट एंड वॉच। जब हमने पूछा की ये अचानक क्या हुआ, तो उन्होंने कहा, अचानक नहीं बल्कि 15 दिन पहले से तय था बैजनाथ का टिकिट। हालाकि कांग्रेस ने यादव बाहुल्य कोलारस में बैजनाथ को टिकिट देकर महेंद्र यादव का रास्ता रोक दिया जो पहले से ठीक नहीं था।
कुल मिलाकर शिवपुरी और कोलारस में विस्फोट जोरदार हुआ।
पोहरी से कैलाश पर विश्वास
पोहरी में पहले से तय लग रहे कैलाश कुशवाह को ही हाथ में हाथ मिलाने का अवसर मिला हैं जिससे पुराने नेताओं के हाथ से टिकिट निकल गया हैं। यहां बीजेपी सुरेश राठखेड़ा के खराब फीड बेक के चलते पूर्व विधायक प्रहलाद भारती को टिकिट दे सकती हैं। भारती चुनाव हारे थे फिर अगले चुनाव में नहीं लड़े जिससे लोगों की सिंपैथी उनके साथ हैं। साथ ही किरार ध्रुवीकरण के फेर में कांग्रेस की मुश्किल बढ़ सकती हैं।
करैरा में प्रागीलाल कांग्रेस तो बीजेपी से रमेश
करैरा में विधायक प्रागीलाल पर कांग्रेस ने भरोसा कायम रखा हैं। यहां से बीजेपी ने पुरानी राइफल पूर्व विधायक रमेश खटीक को टिकिट दिया हैं। यहां से बीजेपी के टिकिट के दावेदार जसमंत जाटव और राजकुमार खटीक भी थे, उनकी मायूसी आने वाले कल में क्या गुल खिलाएगी देखना होगा। जसमत के पुत्र की सोशल साइड पर पोस्ट बगावत का इशारा करती जान पड़ी हैं इसलिए आगे आगे देखिए होता हैं क्या। हालाकि किसी भी व्यक्ति को पद पर रहने के बाद जनता का प्यार पाना कठिन होता हैं इसलिए कांग्रेस को तगड़ी दम लगानी पड़ सकती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें