* ग्वालियर शूटिंग परिवार के दो महिला दो पुरुषों ने किया रक्तदान, हर्ष जैन, नितिन जैन, श्रीमती अमिता जैन, श्रीमती निकिता जैन
शिवपुरी। कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रदीप सिंघल सेवा प्रकोष्ठ प्रभारी यशवंत जैन एवं विनोद गुप्ता गौरव मित्तल जी ने संयुक्त रूप से बताया की सेवा के क्षेत्र में हमेशा आगे रहने वाली संस्था कपड़ा व्यापार संघ हर वर्ष ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए ब्लड डोनेशन कैंप लगती है
आज रक्तदाताओं के नाम इस प्रकार हैं यशवंत जैन प्रदीप सिंघल आशीष गोयल अभिषेक जैन उमेश अग्रवाल जितेंद्र नामदेव नरेंद्र हरियाणवी नितिन सिंगल विवेक गुप्ता विवेक मंगल रवि शिवहरे उदय प्रताप मुकेश गुप्ता रवि विरमानी नवीन चांदना परमजीत सिंह मनीष अग्रवाल दीपक नागपाल प्रमोद गुप्ता श्रीमती सुरभि मंगल किशोर शर्मा सौरभ विरमानी विजय छाबड़ा चितरंजन बंसल आदि लोगों ने ब्लड डोनेट किया
ब्लड बैंक के प्रभारी श्री पवन राठौड़ जी सर कटारे निशा बघेल भानु प्रताप रैकवार को गिफ्ट देकर सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें