Responsive Ad Slot

Latest

latest

इनरव्हील क्लब शिवपुरी ने डा. उमा जैन वूमेन हेल्थ क्लिनिक पर स्तन कैंसर जांच और जागरूकता शिविर का किया आयोजन

सोमवार, 30 अक्टूबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। इनरव्हील क्लब शिवपुरी द्वारा डा. उमा जैन वूमेन हेल्थ क्लिनिक पर स्तन कैंसर जांच और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। वरिष्ठ गायनिकोलॉजिस्ट डा. उमा जैन द्वारा 46 महिलाओं की जांच की गई। 
पोहरी रोड पर स्थित डॉ. उमा जैन क्लिनिक पर इनरव्हील क्लब द्वारा ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में 46 महिलाएं ने अपनी ब्रेस्ट कैंसर की जाँच करवाई। स्तन कैंसर जन जागरूकता माह के अंतर्गत एक व्याख्यान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवस्था में महिलाओं को स्तन कैंसर की नियमित जाँच कराने के लिए जागरूक किया गया।डा. उमा जैन ने बताया कि स्तन कैंसर भारत सहित दुनिया भर में सबसे आम महिला कैंसर है. भारत में हर साल करीब 80,000 भारतीय महिलाओं की मौत स्तन कैंसर से होती है और हर 13 मिनट में 1 महिला की मौत ब्रेस्ट कैंसर के कारण होती है। डा. उमा जैन ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर होने का मुख्य कारण जब किसी महिलाओं के स्तन की कोशिकाओं का विकास असामान्य रूप से हो जाता है, तो यह स्तन कैंसर का कारण बन सकता है.
स्तन कैंसर का प्रमुख कारणों में बढ़ती उम्र, पारिवारिक इतिहास, मासिक धर्म की जल्दी शुरुआत, देर से रजोनिवृत्ति होना, अधिक उम्र में मां बनना, हार्मोन थेरेपी का सेवन, मोटापा, अनियमित जीवन शैली और अत्यधिक तंबाकू एवं शराब का सेवन आदि शामिल हैं।
कैंसर के प्रमुख लक्षणों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 1 स्तन में कठोर गांठ महसूस होना, 2. स्तन के आकार में परिवर्तन होना, 3 कांख में गांठ या सूजन आना 4. स्तन की त्वचा का मोटा होना या त्वचा का संतरे के छिलके की तरह हो जाना, 5. निप्पल से खून निकलना, 6. निप्पल के आस-पास पपड़ी बनना, 7 निप्पल का धंसा हुआ होना आदि खतरे के संकेत हो सकते हैं. इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डाक्टर से संपर्क करना चाहिए।
ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के लिए महिलाओं को हर माह नियमित रूप से अपने आंचल की जांच करानी चाहिए, कोई संदेह होने पर डाक्टर द्वारा जांच करवानी चाहिए डाक्टर की सलाह से अल्ट्रासाउंड या जरूरत पड़ने पर मैमोग्राफी, FNAC या MRI कराई जाती है।
ब्रेस्ट कैंसर के उपचार के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर की प्रारंभिक स्टेज में सर्जरी द्वारा उपचार संभव है, लेकिन एडवास स्टेज में रेडियाथेरेपी एवं किमोथेरेपी द्वारा भी उपचार किया जाता है. ब्रेस्ट कैंसर के लिए हार्मोन थेरेपी एवं इम्युनो थेरेपी भी दी जाती हैं।
महिलाओं को चाहिए कि वे नियमित एक्सरसाइज करें, अपने लाइफस्टाइल में योग और मेडिटेशन को प्राथमिकता दें। अपनी डाइट को भी संतुलित रखें। वजन को कंट्रोल कर ब्रेस्ट कैंसर से बचा जा सकता है। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब अध्यक्ष अनिता अग्रवाल सेक्रेटरी वर्षा जैन सुधा गुप्ता, संध्या गोयल, रेणु साँखला अन्य सदस्य भी उपस्थित थीं। बता दें कि हर साल अक्टूबर के महीने में 1 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर को ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ के तौर पर मनाया जाता है।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129