शिवपुरी। शहर के प्राचीन मंदिर माँ राज राजेश्वरी नागेश्वरी मंदिर पर बीती रात अमित , डॉ पूर्ति माखीजा परिवार द्वारा मंदिर पर 56 भोग लगाकर फूल बंगले से सजाकर रात्रि जागरण आयोजित किया गया । जिसमें शहर की मशहूर आर्केस्ट्रा मुकेश म्यूज़िकल ग्रुप के कलाकार मुकेश आचार्य, लक्ष्मी किशोरी, विशाल पराड़कर, आशीष जैन, विनोद धाकड़, नवीन सिनोरिया, अलख शाक्य साउंड द्वारा चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, तूने मुझे बुलाया, तेरा दर तो हकीकत में जन्नत का नजारा है, मेरी लाज रखना जैसी कई मातारानी की एक से बढ़कर एक भेंट प्रस्तुत की। यह कार्यक्रम पूरी रात चला।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें