शिवपुरी। नगर के देहात थाना अंतर्गत बीती रात दो दोस्तों के बीच अदावद हो गई। नतीजे में पूर्व पार्षद रामू गुर्जर के भतीजे और यादव होटल संचालक आपस में भिड़ बैठे, जिसमें बीयर की बोतल से लेकर लात, घूंसे और चाकू चला। चाकू के हमले में घायल विक्की गुर्जर और आकाश को ग्वालियर रैफर करना पड़ा।
घटना देहात थाना क्षेत्र के छोटा लुहारपुरा की है। जहां रात्रि में पार्टी के दौरान दो दोस्तों में जमकर खून की होली खेली गई। इसमें एक युवक ने नगर पालिका शिवपुरी के पार्षद रामू गुर्जर के भतीजे विक्की गुर्जर में चाकू मार दिए। इस घटना में यादव होटल के संचालक आकाश उर्फ टीनू यादव और उसके दोस्तों को भी चोटें आई है। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पार्षद के भतीजे की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया। विक्की गुर्जर और आकाश उर्फ टीनू यादव दोनों दोस्त बताए जा रहे हैं, दोनों दोस्त यादव होटल पर पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान दोनों दोस्तों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। यह कहा सुनी कुछ ही देर में मारपीट में तब्दील हो गई।
बताया जा रहा है कि पूर्व पार्षद रामू गुर्जर का भतीजा विक्की अपने मित्र कपिल ओझा और मनोज गौड़ के साथ छोटा लुहारपुरा क्षेत्र में था तभी आकाश उर्फ टीनू यादव अपने साथी लक्ष्मण शर्मा के साथ पहुंच गया। जहां दोनों के बीच कहासुनी हो गई इस बीच विक्की ने टीनू यादव के सिर पर बीयर की बोतल फोड़ दी। इसके बाद टीनू यादव ने चाकू से विक्की पर हमला बोल दिया। इस झगडे़ में दोनों पक्ष बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें पहले उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में दोनों की गंभीर हालत देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया। देहात थाना प्रभारी विकास यादव का कहना है कि विक्की गुर्जर की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ ह्त्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इसी के साथ दूसरे पक्ष की शिकायत आने पर इन पर भी मामला दर्ज कर विवेचना में लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें