शिवपुरी। शिवपुरी शहर को बदनाम करने वाली घटना सामने आई हैं। पुरानी शिवपुरी देहात इलाके में एक युवक ने अपने ही पड़ोसी युवक को हवस का शिकार बना लिया। पुलिस ने पीड़ित की फरियाद पर आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। दरअसल शिवपुरी शहर के
गोशाला क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के साथ उसी के पड़ोस में रहने वाले युवक ने अप्राकृतिक कृत्य कर दिया। घटना के एक दिन बाद मंगलवार को जब युवक की हालत बिगड़ी तो परिजन उसे एक डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। फिर डॉक्टर के कहने पर उसे उसी रात युवक को जिला अस्पताल भेज दिया। सूचना मिलने के बाद देहात थाना
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक गोशाला में रहने वाले 20 साल के एक युवक को उसका मिलने वाला दोस्त सादिक खान (22) अपने साथ किसी बहाने से ले गया और फिर उसने युवक के साथ गलत काम किया। घटना के बाद जब पीड़ित की हालत बिगड़ी तो उसने तो परिजनों को घटना नहीं बताई, लेकिन जब परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने परीक्षण के बाद असल घटना बताई।
इसके बाद मंगलवार को मामला देहात थाने पहुंचा
जहां पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें