ये हुए कार्यक्रम
#संत_रविदास_ग्लोबल_स्किल_पार्क
#मामा_का_ग्लोबल_स्किल्स_पार्क
“ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिलै सबन को अन्न।
छोट-बड़ो सब सम बसै, रैदास रहै प्रसन्न॥”
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी के साथ आज भोपाल के गोविंदपुरा में सिंगापुर सरकार के सहयोग से तैयार किये गये अंतर्राष्ट्रीय स्तर के "संत रविदास ग्लोबल स्किल पार्क" परिसर में संत शिरोमणि श्री रविदास जी की प्रतिमा का अनावरण किया।
संत रविदास जी की यह प्रतिमा सदैव सामाजिक समरसता का संदेश देती रहेगी।
#संत_रविदास_ग्लोबल_स्किल_पार्क
#मामा_का_ग्लोबल_स्किल्स_पार्क
पूरा हुआ सपना, संकल्प हुआ साकार
युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर अपार
आज वह शुभ घड़ी आ ही गई जब युवा उम्मीदों को उड़ने के लिए खुला आसमान मिलेगा। तकनीकि रूप से दक्ष होकर हजारों युवा देश-विदेश में रोजगार के अवसर प्राप्त करेंगे।
माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की गरिमामयी उपस्थिति में संत शिरोमणि ग्लोबल स्किल पार्क के लोकार्पण एवं जबलपुर, ग्वालियर, सागर एवं रीवा जिले में बनने वाले स्किल पार्क के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुई।
#आईटीआई #भोपाल
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj की गरिमामयी उपस्थिति में मध्यप्रदेश के 9 संभागीय आईटीआई का लोकार्पण हुआ।
भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, शहडोल और भिंड में आईटीआई के संचालन से युवाओं को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा एवं रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि उनकी कार्यक्षमता, उत्पादकता एवं रोज़गार पाने की क्षमता में वृद्धि हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें