
धमाका बड़ी खबर: सिटी सेंटर इलाके में सुबह की सैर पर निकली सेनि प्रोफेसर की पत्नी सेनि शिक्षिका के गले में पहनी चेन लुटेरों ने छीनी, फरार
ग्वालियर। सिटी सेंटर इलाके में सुबह की सैर पर निकली सेनि प्रोफेसर की पत्नी सेनि शिक्षिका के गले में पहनी चेन लुटेरों ने छीनी और फरार हो गए। सेवानिवृत शिक्षक पति के साथ जाते समय बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। वारदात एक दिन पहले सिटी सेंटर इलाके की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बाइक सवार बदमाश हाथ नहीं आए हैं। पुलिस ने अब इस मामले में भी FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे CCTV खंगालना शुरू कर दिए हैं जिससे बाइक सवार बदमाशों के फुटेज मिल सकें। बता दें की शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गार्डन होम्स कचनार अपार्टमेंट निवासी 61 वर्षीय शैल वाल रिटायर्ड शिक्षिका हैं। उनके पति गिरिजाशंकर लाल कृषि विश्वविद्यालय से रिटायर्ड प्रोफेसर हं । हर दिन की तरह वह सुबह सवा आठ बजे दोनों पति-पत्नी मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे और अभी इंडसइंड बैंक के पास स्थित पार्क के सामने पहुंचे ही थे, तभी बाइक सवार दो युवक उनके पास से गुजरे और कुछ दूर जाने के बाद वापस लौट कर आए। एक युवक बाइक स्टार्ट कर खड़ा रहा, जबकि उसका साथ पैदल उतरकर आया और महिला को गले पर झपट्टा मारकर चेन लूट ले गया। लूटी गई चेन सवा तोला की बताई जा रही है। अचानक झपट्ट से दंपति घबरा गए और जब तक कुछ समझ पाते बाइक सवार स्पीड़ बढ़ाकर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें