शिवपुरी। मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल माने जाने वाली शिवपुरी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र जैन का सोशल मीडिया अकाउंट असामाजिक तत्वों द्वारा हैक कर लिया गया है। बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र जैन ने स्वयं इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि मेरे सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को असामाजिक तत्वों द्वारा कुछ समय पहले हैक करने का प्रयास किया गया, और मेरे अकाउंट से अन्य पार्टी का प्रचार किया गया । विशेषज्ञों की मदद से पुनः अकाउंट हमारी सुरक्षा में है और इस विषय पर निगरानी रखी जा रही है। दरअसल आज बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र जैन ने अपना पर्चा दाखिल किया और सामान्य तरीके से जिलाध्यक्ष राजू बाथम , माखनलाल राठौर पूर्व विधायक और कुछ अन्य लोग पर्चा भरने में शामिल हुए । तभी उसके कुछ समय बाद देवेंद्र जैन के सोशल मीडिया एकाउंट्स के हैक होने की खबर ने तहलका मचा दिया उसके सोशल मीडिया एकाउंट से कुछ अन्य पार्टी की कुछ पोस्ट्स शेयर हो गयी तुरंत उनकी IT सेल की उनकी टीम ने कुछ ही समय मे उनका एकाउंट वापिस हासिल कर लिया है।इस संबंध में देवेंद्र जैन ने मीडिया को बताया कि विरोधियों द्वारा मेरा सोशल मीडिया अकाउंट हैक किया गया है। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ में सख्त से सख्त कार्रवाई करवाऊंगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें