ऋषि सचदेवा, पत्नी पूजा सचदेवा, बच्चियां दो एक आठ साल की दूसरी चार साल की शामिल हैं। उनकी कार टर्न लेते समय पलटे ट्रक में घुस गई। जिला प्रशासन को सूचना मिली तो मौके पर एंबुलेंस को भेजा गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि शिवपुरी से ग्वालियर जाते समय खुबत घाटी पर एक खतरनाक मोड़ पड़ता है जबकि ग्वालियर से शिवपुरी आते समय भी एक खतरनाक मोड़ पड़ता है। हाल ही में यहां फोर लाइन का निर्माण किया गया है लेकिन नेशनल हाईवे की गलत डिजाइन के कारण दो अंधे मोड निर्मित हो गए हैं जिसके नतीजे में यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। आज दोनों तरफ ट्रेफिक चल रहा था लेकिन फिर भी अंधा मोड़ दुर्घटना की वजह बना।
पिछले दिनों भी हुई थी टक्कर
बीते दिनों भी एक कार यहां दुर्घटना का शिकार हुई थी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। यह ग्वालियर का एक व्यापारी का परिवार था जिसके बाद जिला प्रशासन शिवपुरी हरकत में आया था और एसडीएम व ट्रैफिक अधिकारियों ने एनएचएआई और ठेकेदार को तलब किया था। जिसके बाद यहां संकेतक लगाए गए हैं और स्पीड ब्रेकर का निर्माण भी किया गया है। रात्रि में यहां मोड़ के बारे में जानकारी मिल सके इसके लिए रेडियम भी लगाए गए हैं लेकिन यह दोनों अंधे मोड़ ईतने खतरनाक हैं कि लगातार दुर्घटना हो रही है। जिस स्थान पर आज कार दुर्घटना का शिकार हुई है उसी स्थान पर कुछ घंटों पहले अखबारी कागज लेकर जा रहा एक ट्रक भी पलट गया था। इसी ट्रक को अनलोड किया जा रहा था लेकिन ग्वालियर की ओर से आने वाले कई वाहन चालक इस बात से बेखबर रहते हैं कि यहां खतरनाक मोड़ है और वह वहां की गति को संभाल नहीं पाते और जब तेजी से मोड सामने आता है तो स्पीड ब्रेकर होने के बाद भी अनियंत्रित होकर वहां दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। बताया जा रहा है कि कार सवारों को गंभीर चोट आई है और उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने इस दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए मौके पर आरआई प्रमोद शर्मा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारियों को भेजा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें