
#धमाका_बड़ी_खबर: #श्राद्ध_पटा के #न्योते_के #बहाने_घर_में_घुसे_बदमाशों_ने #दिन_दहाड़े_की #महिला_की_हत्या, #मंगलसूत्र, #सोने_की_चेन_ले_गए, खुली छोड़ गए अलमारी
बैराड़। श्राद्ध पटा के न्योते के बहाने घर में घुसे हत्यारों ने दिन दहाड़े की एक महिला की हत्या कर सनसनी फैला दी हैं। लुटेरे मंगलसूत्र, सोने की चेन और मोबाइल साथ ले गए, एक घर में रखी अलमारी खंगालने के बाद खुली छोड़ गए। बैराड़ के बीच बाजार में एक घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम देते हुए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।गंभीर बात ये हैं की जिस समय हमलावर घर में आए उन्होंने श्राद्ध पटा का न्योता देने आने की बात कही थी जिस पर महिला ने अपने पति को फोन पर उन्हीं के सामने जनकारी दी लेकिन इसी बीच उन्होंने घात लगाकर हमला कर दिया जिससे फोन बीच में ही कट गया और जब तक पति ने महिला का फोन न लगने पर पड़ोसी को घर भेजा तब तक उसकी दुनिया उजड़ चुकी थी और महिला आंगन में मृत पड़ी थी। जिसके गले में निशान गला दबाकर हत्या किए जाने की गवाही दे रहे हैं। हालाकि इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है जिसकी पीएम रिपोर्ट के बाद मौत का असल कारण सामने आ सकेगा। जानकारी के अनुसार आज महिला चायना शर्मा निवासी पिपलौदा बैराड में पुराने थाने के पास अपने मकान में अपने पति और बच्चों के साथ रहती थी। उसके पति अजय शर्मा क्योस्क का संचालन करते हैं। आज वह अपनी क्योस्क पर चले गए और उसके बच्चे स्कूल चले गए। अजय शर्मा ने बताया है कि उसकी पत्नि का उसके पास 12 बजकर 29 मिनिट पर कॉल आया कि किसी दिनेश शर्मा के यहां से कोई आया है जो कल उनके यहां श्राद्ध पटा है उसका निमंत्रण दे रहा है। उसके बाद अचानक फोन कट गया। फोन कटने के लगभग 10 मिनिट बाद से उसने अपनी पत्नि के नंबर पर फोन लगाना शुरू किया। परंतु उसकी पत्नि का मोबाईल बंद जा रहा था। उसके बाद पति ने अपने पडोसी को फोन लगाकर कहा कि वह घर जाकर पत्नि से बात करा दे। जब पडौसी घर पहुंचा तो चायना शर्मा घर के आंगन में पडी हुई थी। जिसकी सूचना उसने महिला के पति को दी। पति तत्काल घर पहुंचा और पत्नि को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत को घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला के गले पर दबाने और चोट के निशान हैं। साथ ही महिला के गले से सोने की चैन सहित मोबाईल गायब है। इसके साथ ही घर में भी अलमारी खुली मिली है। जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने लूट के उद्देश्य से घर में घुसकर महिला की हत्या को अंजाम दिया है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें