दरअसल शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव हटाओ के बैनर रातों-रातों अज्ञात लोगों ने लगा डाले। पोस्टरों पर लिखा गया कि 'करैरा विधानसभा 23, प्रागीलाल जाटव हटाओ, करैरा बचाओ-कांग्रेस लाओ, निवेदक- समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता। इन पोस्टर को लेकर विधायक प्रागीलाल ने अपने विरोधियों की साजिश बताया है। ऐसे बैनर करैरा कस्बे के गली चौक-चौराहों, हाईवे के होटलों सहित दिनारा कस्बे में लगाए गए हैं। हालांकि किन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऐसे पोस्टर लगाए हैं। उनकी कोई जानकारी नहीं लगी है। प्रागीलाल जाटव ने कहा कि ऐसा कृत्य कोई भी कांग्रेसी नहीं कर सकता है। मेरे साथ मेरे कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी है, जो क्षेत्र में लगातार कांग्रेस को जिताने के काम में जुटे हुए हैं। इस चुनाव में क्षेत्र की जनता का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। जिन लोगों के द्वारा ऐसा किया जा रहा है उन लोगों का पता लगाकर उनकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें