शिवपुरी। लोग समझते हैं की मैं राजमाता साहब की बेटी हूं इसलिए रास्ता आसान था, लेकिन सबसे कठिन रास्ता था, लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि लोगों को लगता था राजमाता साहब की बेटी हैं तो और चुनौती डालो, पग पग पर मेरे सामने चुनौतियां लाकर खड़ी की गई लेकिन हां, मैं उस राजमाता की बेटी हूं जिसने हर चुनौती का सामना किया लोग ये नहीं जानते, इसलिए हर चुनौती को स्वीकार कर आज यहां तक आ गई हूं, जहां मेरा कार्यकाल खत्म हो रहा हैं। ये बात खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने एक समय के ग्रांड होटल और अब कन्या महाविद्यालय के नवीन भवन, पुराने भवन के जीर्णोधार का लोकार्पण करते हुए कही। उनकी पहल पर ही तीन करोड़ की लागत से यह सभी काम बीजेपी सरकार के कार्यकाल में पूरे हुए हैं। लाल कॉलेज के नवीन भवन निर्माण एवं प्राचीन भवन के जीर्णोद्धार का किया लोकार्पण
खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आज शिवपुरी शहर के भ्रमण के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर करोड़ों की राशि के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इसी क्रम में शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी (लाल कॉलेज) के प्रांगण में 393.46 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए गए नवीन भवन का निर्माण एवं प्राचीन भवन का जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया।खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने महाविद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहले के समय में ऐसे विद्यालय एवं महाविद्यालय के ऐसे भवन बनाए जाते थे। जिनमें कमरों की छतों के पास रोशनदान हुआ करते थे। अब मध्यप्रदेश शासन द्वारा बनाए जाने वाले विद्यालय एवं महाविद्यालयों के नवीन भवन अत्याधुनिक होते है, उनमें हवा, पानी, टेबल, चेयर, डिजीटल बोर्ड सहित अन्य सुविधाएं विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाती है, जिससे उन्हें शिक्षा का एक माहौल मिल सके।
खेल मंत्री ने कहा कि विद्यार्थी को सही मार्गदर्शन देना ही हमारा काम है। विद्यार्थी का काम है, उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर सफलता अर्जित करना। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संपूर्ण देश को डिजिटल कर दिया गया है। देश के नागरिक अब अपने फोन में स्थित इंटरनेट के माध्यम से किसी भी प्रकार की आवश्यक और जीवन के लिए सार्थक जानकारी एकत्रित करके अपने जीवन को सफल बना सकते है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि मोबाइल फोन और इंटरनेट जितना उपयोगी है, उतने ही इसके दुष्परिणाम भी है, उनसे भी बचकर चलना है। सभी विद्यार्थी लक्ष्य बनाए कि वे किसी भी क्षेत्र में सार्थक प्रयास करें और उन सार्थक प्रयासों से जिले, प्रदेश और देश को गौरवान्वित करना है। उन्होंने हाल ही में चंद्रमा पर भेजे गए रोवर को लेकर नासा के वेज्ञानिकों में शामिल शिवपुरी निवासी डॉ अनीता जैन के सुपुत्र की तरह कामयाबी हासिल करने का मूलमंत्र भी दिया। जबकि खेलों में गोल्ड लाने पर एक करोड़ जीतने के लिए उत्साहित भी किया। इस मौके पर जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष डॉ.रश्मि गुप्ता, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एन.के.जैन, डॉ.अनीता जैन, डॉ मुकेश अनुरागी, डॉ.एस.एस.खण्डेलवाल सहित कांट्रेक्टर मुकेश गोयल, छात्राएं, शिक्षक एवं महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्योत्सना सक्सेना द्वारा किया गया।
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने किया शिवपुरी-झांसी मार्ग का लोकार्पण
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने 12.18 कि.मी. लम्बाई के तथा 3157.94 लाख रुपए की लागत के शिवपुरी-झांसी मार्ग का लोकार्पण किया। इस मौके पर लोनिवी के कारपालन यंत्री धेमेंद्र यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
खेल मंत्री ने किया फुटसॉल फुटबॉल ग्राउंड एवं सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक सहित पवेलियन का लोकार्पण
खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आज उन्होंने आज श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने फुटसॉल फुटबॉल ग्राउन्ड एवं सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रेक एवं पवेलियन का लोकार्पण किया गया और स्कूल के बच्चों को खेल के लिए प्रेरित किया एवं खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में करियर बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। विद्यार्थी को चाहिए सर्वप्रथम वह अपने करियर को प्राथमिकता दें, उनके उपरांत ही किसी अन्य कार्य की ओर ध्यान दें। विद्यार्थी खेल के माध्यम से अपने परिवार, समाज, जिला, प्रदेश एवं देश के लिए बहुत कुछ अच्छा कर सकता है। उन्होंने कहा कि जिले के खेल परिसर में बनाए गए फुटसॉल फुटबॉल ग्राउन्ड एवं सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रेक एवं पवेलियन खिलाड़ियों के लिए समर्पित किया है। जिससे अपने उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर अपने करियर को नई ऊचाईयों तक पहुंचा सके। जिले के प्रतिभावान युवाओं से अपील भी कि की वे शूटिंग रेंज, हॉकी, फुटबॉल, एथेलेटिक जिस र्स्पदा में भी अपना करियर बनाना चाहते है, वे युवा श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी में आए उनका स्वागत है।
कार्यक्रम में सिंथेटिक एथेलेटिक टेक पर बालक एवं बालिका खिलाड़ियों की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न र्स्पदाओं के खिलाड़ियों को मैडल का वितरण भी किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में दतिया जिले की निवासी राधा यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अर्जित किया।
इस मौके पर राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया, चेम्बर ऑफ कोमर्स के अरविंद दीवान, पूर्व विधायक माखन लाल राठौर, भोपाल से उपस्थित सहायक संचालक खेल विकास खड़ारकर एवंसहायक संचालक खेल प्रदीप अष्टइया, जिला खेल अधिकारी के.के.खरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ी एवं कोच उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें