(सुनिए क्या कहा मीडिया से देवेंद्र जैन ने।)
उनके साथ पूर्व विधायक माखनलाल, ओमप्रकाश, बीजेपी जिलाध्यक्ष राजू बाथम, व्यवसाई भरत अग्रवाल, विमल मामा, ब्रजेश बिरथरे, प्रवक्ता एडवोकेट अजय गोतम आदि मोजूद थे।
विरोधी दलों के प्रत्याशी व समर्थकों से पूरे शहर की जनता बाकिफ, हम वह समाप्त करना चाहते हैं : देवेंद्र जैन
शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन (पत्ते वाले) ने किया नामांकन दाखिल
शिवपुरी। शिवपुरी क्षेत्र की जनता शांति व सुरक्षा चाहती है शिवपुरी की शांति व सुरक्षा को खतरा न हो हम भय समाप्त करना चाहते हैं। विरोधी दलों के प्रत्याशी व उनके समर्थकों से पूरी शिवपुरी क्षेत्र की जनता बाकिफ है मुझे बताने की जरूरत भी नहीं है। यह बात शिवपुरी विधानसभा से प्रत्याशी देवेंद्र जैन ने आज नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।
देवेंद्र जैन ने कहा कि शिवपुरी की जनता दिग्विजय सिंह के 10 साल के शासन को भूली नहीं है उस समय वर्तमान जिले के प्रत्याशी शिवपुरी के सीएम हुआ करते थे, उन्होंने जहां क्या-क्या कारनामे किए हैं सब जनता जानती हैं। अब उसका हिसाब चुकाने का समय जनता के पास आ गया है।
देवेंद्र जैन ने कहा कि वह जीत को लेकर पूरी तरह अस्वस्थ है उन्होंने कहा कि विरोधी दलों के प्रत्याशी व उनके समर्थकों को पूरी शहर की जनता जानती है जनता के मन में भय व्याप्त है यदि दुर्घटना बस या दुर्भाग्य बस से जहां से जीत जाते हैं तो क्या होगा यह जनता के मन में भय है हम भय समाप्त करना चाहते हैं। जो काम अधूरे रह गए हैं उनका पूरा किया जाएगा और रोजगार के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे। जलावर्धन पर पूछे गए सवाल पर प्रत्याशी देवेंद्र जैन ने कहा कि इस योजना की निर्माण एजेंसी नगर पालिका थी उसे समय नगर पालिका कांग्रेस की थी उन्होंने घटिया पाइप व सामान खरीदा उन्होंने जो पाप किया उसको जनता को भोगना पड़ा अब हिसाब चुकाने का समय आ गया है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व विधायक कोलारस ओमप्रकाश खटीक, पूर्व विधायक शिवपुरी माखनलाल राठौर, पूर्व विधायक पोहरी प्रहलाद भारती, वरिष्ठ भाजपा नेता विमल जैन मामा, भाजपा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट मदन बिहारी श्रीवास्तव, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अजय गौतम एडवोकेट, विधि प्रकोष्ठ के सदस्य एडवोकेट कपिल रावत एवं जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडोतिया सह प्रभारी शुभ्रा शर्मा अन्य भाजपा नेता व समर्थक मौजूद रहे।
कांग्रेस प्रत्याशी पर लगातार हमलावर बीजेपी प्रत्याशी
आपको बता दें की बीजेपी प्रत्याशी पहले दिन से कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह पर हमलावर हैं। वे गुंडागर्दी बढ़ने की बात कई बार सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं। बीते रोज धर्मशाला को राजनेतिक अखाड़ा बनाते हुए आप पार्टी के प्रत्याशी को बैठाने के दौरान स्थानीय कुछ लोगों के नाम तक गुंडों की लिस्ट में गिनवा डाले थे। जो नाम उन्होंने लिए वे नगर के चर्चित चेहरे हैं। आज भले ही उन्होंने केमरे पर सीधा नाम लेने से किनारा किया लेकिन ये सही हैं की बीजेपी नेता मुद्दों और कांग्रेस को पीछे छोड़कर अलग तरह से अपना चुनाव लड़ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें