शिवपुरी। अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ मतदाता दिवस कार्यक्रम की तैयारिया पूर्ण, जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रट सभा कक्ष में आज आयोजित किया जायेगा।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01/10/2023 को वरिष्ठ मतदाता दिवस कार्यक्रम मनाये जाने के निर्देशों के क्रम में शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर आज दोपहर 12:00 बजे से मनाये जाने की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार शिवपुरी जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 12000 मतदाता मतदाता सूची में दर्ज है, जिसमें से 56 मतदाता 100 वर्ष से अधिक आयु के है। आयोग के निर्देशानुसार इन मतदातओं का सम्मान करने के लिए मतदान केन्द्र स्तर पर बीएलओ, आगंनवाड़ी कार्यकर्ता आशा , रोजगार सहायक सचिव, तथा स्थानीय शिक्षक की एक समिति बनाई गयी है, जो मतदाता कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में शारीरिक रूप से सक्षम है। उन्हें मतदान केन्द्र पर पुष्पहार, तिलक लगाकर सम्मानित किया जायेगा। जिन मतदान केन्द्रों पर 100 वर्ष से अधिक मतदाता निवासरत है, उन मतदाताओं का सम्मान शॉल, सिलिफल, पुष्पहार तथा मुख्य निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली द्वारा हस्ताक्षरित सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यालय कलेक्टर सभागार शिवपुरी में दोपहर 12:00 बजे से आयोजित होगा, जिसमें 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को विशिष्ट अतिथि की रूप मे आंमत्रित किया गया है। मुख्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रहेंगे। आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं के स्वास्थ्य संबंधी कारणों को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में एक डॉक्टर व एम्बुलेंस कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहेगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम तक 100 वर्ष से अधिक मतदाताओं को कार्यक्रम स्थल तक लाने व उन्हें कार्यक्रम उपरांत उन्हे उनके निवास स्थल तक पहुचाने का उत्तर दायित्व अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 25- शिवपुरी का निर्धारित किया गया है। सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकण को आयोग के निर्देशो से अवगत कराकर यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि वरिष्ठ मतदाताओं को कार्यक्रम स्थल तक लाने से पूर्व उनके परिवार की सहमति ले ली जाये यदि मतदाता कार्यक्रम स्थल तक पहुचने योग्य नही है, तो उन्हे उनके निवास स्थल पर जाकर सम्मानित किया जायें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें