पिछोर। पिछोर विधानसभा से बीजेपी के घोषित प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी को चुनाव आयोग का नोटिस मिला हैं। राज्य निर्वाचन अधिकारी ने शिवपुरी जिला निर्वाचन अधिकारी से उक्त शिकायत के संबंध में जानकारी मांगी है। प्रीतम मूल निवासी ग्वालियर के हैं। दरअसल एक शिकायत ग्वालियर कलेक्टर को मिली जिसमें किसी ने प्रीतम सिंह लोधी को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की है कि प्रीतम लोधी के ऊपर विभिन्न थानों में 40 से 50 मुकद्द्मे दर्ज हैं। तो प्रीतम चुनाव कैसे लड़ सकते है। इसी बात को लेकर राज्य चुनाव अधिकारी ने जिला अधिकारी से प्रीतम के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है ।
इस बारे में नोडल अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल ने बताया की अभी नामांकन चालू नहीं हुए हैं। नामांकन आने के बाद आर ओ (रिटर्निंग अधिकारी) क्या फैसला लेते हैं, वो निर्णय क्षेत्रीय कार्यालय को उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी प्रत्याशी को अगर दो साल से उपर की सजा हुई है तो उसके नामांकन में परेशानी आ सकती है। इसका फैसला आरओ लेंगे। बता दें की विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी ने पिछोर विधान सभा सीट से प्रीतम सिंह लोधी को चुनाव में उतारा है। इससे पहले भी पिछोर सीट से प्रीतम सिंह चुनाव लड चुके है और 2500 के मामूली अंतर से चुनाव हार गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें