शिवपुरी। कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णपाल सिंह चौहान (केपी सिंह) केपी सिंह ने एलएलबी के अलावा संस्कृत से एमए व फिजीकल एज्युकेशन से डिप्लोमा किया है। वहीं, प्रतिद्वंदी देवेंद्र जैन ने एमकॉम किया है। कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह ने जो हलफनामा पेश किया हैं, उसमें वो 1 अरब से अधिक की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं, वहीं पांच साल में उनकी आय 51 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है।
केपी सिंह की 118.68 करोड़ की कई अचल संपत्ति हैं। ग्वालियर में 90.72 करोड़ कीमत की चिरवाई का नाका पर 5.688 हेक्टेयर, पुरानी छावनी में 2.47 करोड़ की 1.446 हेक्टेयर, 1.59 करोड़ कीमत की 0.857 हेक्टेयर, जड़ेरुआकलां भिंड रोड गोला का मंदिर ग्वालियर में 10.17 करोड़ की 1 बीघा 2 बिस्वा, महलगांव ग्वालियर में 2.39 करोड़ कीमत की 13 बिस्बा, बिलरई गांव में 32.21 लाख रु. कीमत की 8.890 हेक्टेयर, शिवपुरी रोड पिछोर में 1.26 करोड़ कीमत की 12.650 हेक्टेयर, शिवपुरी शहर के मदकपुरा में 1.40 करोड़ की 1.463 हेक्टेयर व 1.13 करोड़ की 1.350 हेक्टेयर, नांद गांव में 20.01 लाख रु. कीमत की 3.61 हेक्टेयर, देवगढ़ गांव में 7.04 लाख रु. की 64 हेक्टेयर, कछौआ में 13.97 लाख रु. की 41 हेक्टेयर, करारखेड़ा में 33.40 लाख - पिछोर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद लोधी ने भी नामांकन भरा, इससे पहले कोलारस से भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन भरा है, एक निर्दलीय ने भी फार्म भरा रु. की 7.82 हेक्टेयर, करारखेड़ा गांव में है।
भोपाल, ग्वालियर, शिवपुरी में मकान
केपी सिंह के नाम रिवेरा टाउन मप्र हाउसिंग बोर्ड भोपाल में 74.07 लाख रु. का मकान क्रमांक 4, मप्र हाउसिंग बोर्ड सोसायटी माधव नगर ग्वालियर में 1.39 करोड़ रु. का 4800 वर्गफीट में मकान, महल गांव ग्वालियर में 3.58 करोड़ का 13 बिस्वा 6 हजार वर्गफीट का प्लॉट, इंदिरा नगर कॉलोनी शिवपुरी में 30.76 लाख रु. का 4628 वर्गफीट में मकान है। वहीं पत्नी के नाम 16.23 करोड़ की अचल संपत्ति है। जिसमें पुरानी छावनी में 1.69 करोड़ की 0.585 हेक्टेयर जमीन है। पुरानी छावनी ग्वालियर में 62.27 लाख रु. कीमत की 0.209 हेक्टेयर जमीन है। बदरखा रोड भोपाल में 24.64 लाख रु. कीमत की 0.809 हेक्टेयर जमीन है। करारखेड़ा में 11.02 लाख रु. की 2.580 हेक्टेयर, जटकारा तहसील राजनगर जिला छतरपुर में 8.23 करोड़ की 6.070 हेक्टेयर, कोलार रोड पर 27.92 लाख रु. की दुकान, 3.68 करोड़ का गोदाम, भोपाल में चूना भट्टी पर 1.21 करोड़ का 2400 वर्गफीट का प्लॉट व 2200 वर्गफीट का भवन, मप्र हाउसिंग बोर्ड कोहेफिजा भोपाल में 600 वर्गफीट में 14.62 लाख का फ्लैट है।
राइफल व रिवाल्वर, 15.44 लाख का सोना 5 किलो चांदी, पत्नी पर 49.42 लाख का सोना व फोर्ड गाड़ी
केपी सिंह के नाम अवर्जित बोर राइफल व 32 बोर रिवॉल्वर है। खुद के पास कोई वाहन नहीं है, लेकिन पत्नी के पास 18.46 लाख की 2010 मॉडल की फोर्ड कंपनी की गाड़ी है। स्वयं के पास 15.44 लाख रु. कीमत का 250 ग्राम सोना व 3.44 लाख की 5 किग्रा चांदी और पत्नी के नाम 49.42 लाख रु. कीमत का 800 ग्राम सोना है। कुल चल संपत्ति 5.42 करोड़ की चल संपत्ति व 68.83 लाख पत्नी की है।39.96 लाख रु. आय कैश 6.38 लाख, 6 बैंक खातों में 5.16 करोड़
कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह ने इनकम टैक्स में साल 2022-23 में अपनी आय 39.96 लाख रु. और पत्नी वर्षा सिंह की साल 2021-22 में 5.90 लाख रु. दर्ज कराई है। स्वयं के पास नगद 6.38 लाख रु. और पत्नी पर 75 हजार रु. है। केपी सिंह के 6 बैंक खाते हैं, जिनमें 4.52 करोड़, 32.84 लाख रु., 17.34 लाख रु., 14 लाख रु., 24492 रु. व 1529 रु. हैं। वहीं पत्नी के नाम जयपुर के बैंक खाते में 5 हजार रु. जमा हैं। स्वयं के 30 हजार के शेयर व पत्नी के 15 हजार रु. के शेयर हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी पर पिछोर में 294 - बी का अपराध पंजीबद्ध
हलफनामे में केपी सिंह ने अपने खिलाफ धारा 294 बी के तहत पिछोर थाने में अपराध पंजीबद्ध होना दर्शाया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें