Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: प्रदेश की वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने अगस्त में ही नेतृत्व को पत्र लिखकर मना कर दिया था की वे आगामी विधान सभा चुनाव नहीं लड़ेंगी, सुनिए क्या बोलीं श्रीमंत

रविवार, 1 अक्टूबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल। प्रदेश की वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने और न लड़ने को लेकर स्पष्ट कर दिया हैं की उन्होंने अगस्त में ही नेतृत्व को पत्र लिखकर मना कर दिया था की वे आगामी विधान सभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। चार बार कोरोना से पीड़ित होने के बाद चुनाव के लिए प्रचार करना मुश्किल होगा ऐसे में वे चुनाव नहीं लड़ेंगी। आज इस बात को लेकर उनका बयान मीडिया के सामने आया हैं जिसमें उन्होंने साफ कहा की उनकी उम्र 21 की नहीं हैं, चार बार कोरोना होने के बाद अब प्रचार मुश्किल हैं। ये बात शीर्ष नेतृत्व को मेने अगस्त में ही बता दी थी। अब भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छा माहौल हैं इसलिए वे कोई कंट्रोवर्सी की बात नहीं करना चाहती बल्कि इस बारे में एक पत्र अगस्त में ही लिख दिया था।
(सुनिए पूरी बातचीत। क्या कहा खेल मंत्री श्रीमंत सिंधिया ने।)
इधर कार्यकर्ताओं का दवाब चुनाव लड़िए
एक तरफ खेल मंत्री सिंधिया ने चुनाव लड़ने से इंकार किया हैं जो लगातार सुरखी में हैं तो दूसरी तरफ शिवपुरी की बात की जाय तो अनेक संगठन, नगर के जागरूक लोग और उनके प्रति श्रद्धा का भाव रखने वाले हजारों लोग उनसे चुनाव लडने का अनुरोध कर रहे हैं। शिवपुरी को पेयजल योजना, सीवर परियोजना से रसातल से उबारने और खराब सड़कों के निर्माण कराने से लेकर असंभव पेयजल योजना को पूरा कराने का श्रेय सिंधिया को ही जाता हैं ऐसे में लोग विचारधारा को परिवर्तित कर उनसे चुनाव मैदान में उतरने की गुहार लगा रहे हैं। अब देखना होगा आगे आगे होता हैं क्या। 
एक तरफ दिग्गज लड़ेंगे चुनाव, तो दूसरी तरफ दिग्गज का इंकार
बात चुनाव की हो रही हैं तो सभी जानते हैं की बीजेपी ने इस बार कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल जैसे बड़े नाम वालों को एमएलए का टिकिट दे दिया हैं और कई अन्य बड़े नाम और सामने आने की बात हो रही हैं ऐसे में सिर्फ एक पुराना पत्र या कोई राजनीति शिवपुरी विधायक जैसी दिग्गज हस्ती श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया का टिकिट काट सकता हैं या टिकिट नहीं मिले ऐसा हरगिज संभव नजर नहीं आता। 
इधर द ग्रेट सिंधिया क्या बोले पढ़िए
सिंधिया से उनकी बुआ और शिवपुरी से विधायक यशोधरा राजे के चुनाव न लड़के की चर्चा पर सवाल किया तो सिंधिया का कहना था कि यह निर्णय पूर्ण रूप से पार्टी लेगी। हम सब कार्यकर्ता है और पार्टी ही हमारे लिए निर्णय लेती है।
ये खबर हुई थी वायरल
कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने विधानसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। उन्होंने इसकी वजह खराब स्वास्थ्य बताया है। इसकी जानकारी वह केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व को दे चुकी हैं। इस मामले में उन्होंने अपने समर्थकों से भी चर्चा की है। हालांकि उन्हें फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चर्चा की है, पर वे मानने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने यह भी साफ किया है कि उन्हें चुनाव जीतने में कहीं कोई समस्या नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य साथ न देने के कारण वे दौरे करने की स्थिति में नहीं है। 
4 बार कोविड हुआ, चुनाव में भागदौड़ से परेशानी होगी
यशोधरा ने पार्टी को बताया है कि वे 4 बार कोविड का शिकार हो चुकी हैं। शारीरिक तौर पर परिश्रम की स्थिति में नहीं हैं। चुनाव में लगातार भाग-दौड़ होने के कारण परेशानी बढ़ सकती है। इस कारण वे चुनाव न लड़कर फिलहाल 5-6 माह आराम करना चाहती हैं। वरिष्ठ नेताओं ने मुलाकात के दौरान उन्हें आश्वासन दिया गया कि जल्द नेतृत्व निर्णय लेगा।














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129