भोपाल। भोपाल मण्डल पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जायेगा। भोपाल मण्डल पर दिनांक 30.10.2023 से 04.11.2023 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस वर्ष "भ्रष्टाचार को ना कहें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें" थीम पर मनाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत पूरे सप्ताह भर विभिन्न गतिविधियों जैसे डिबेट/निबंध प्रतियोगिता, सत्य निष्ठा की प्रतिज्ञा, प्राइवेट वेंडर्स/ठेकेदारों के साथ चर्चा, जागरूकता रैली, सेमिनार, नुक्कड़ नाटक, क्विज प्रतियोगिता आदि के माध्यम से सत्यनिष्ठा के प्रति जागरूकता लाई जाएगी। इसके अतिरिक्त स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली द्वारा जिंगल के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता संबंधी संदेशों का प्रसारण कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें