शिवपुरी। सर्वाधिक जन गालियां खाने वाले विभाग का नाम हैं नगर पालिका शिवपुरी। लेकिन कभी कभी अचरज कारी कार्य इस विभाग की सराहना का विषय भी बन जाते हैं। नगर के Ward 11 विजयपुरम कॉलोनी महल रोड से घुसते ही एक सीवर सड़क पर उफ़न रहा था। यह देखते हुए महेंद्र कुमार दुबे जी ने कल cmo
केएस सगर को उसका यह फोटो भेजा और msg किया, आज शाम को सक्शन मशीन से चेम्बर खाली हो गया, इस त्वरित कार्यवाही और संवेदनशीलता के लिये दुबे जी ने cmo साहब का आभार प्रकट किया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें