
धमाका ग्रेट: सेवा सप्ताह पंचानन के अंतर्गत "प्रसादम " का आयोजन अपना घर महिला आश्रम पर किया गया
शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक ने सेवा सप्ताह पंचानन के अंतर्गत "प्रसादम " का आयोजन दिव्यांगों के लिए समर्पित संस्था अपना घर महिला आश्रम पर किया। उल्लेखनीय है कि सेवा सप्ताह में डिस्ट्रिक्ट 3233 E1 के 202 क्लब्स द्वारा सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अपना घर महिला आश्रम की दिव्यांग महिलाओं को क्लब की ओर से प्रसाद ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन गोपिन्द्र जैन, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर लायन शशि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजीव ढीँगरा, लायन कपिल सहगल, लायन हरिओम जैन, लायन महेश हरियाणी, लायन गजेंद्र शिवहरे उपस्थित थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें