
समाजसेवी ताजुद्दीन सिद्धकी ने इंसानियत की मिसाल पेश की, खुबत घाटी पर उत्तराखंड से आनंदपुर जा रहे घायल ऋषि सचदेवा के परिजनों को लेकर आए चतुर्भुज अस्पताल
शिवपुरी। नगर के समाजसेवी ताजुद्दीन सिद्धकी ने इंसानियत की मिसाल पेश की। नरवर से शिवपुरी आते समय ताजुद्दीन को खुबत घाटी पर जब उत्तराखंड से आनंद पुर जा रहे ऋषि सचदेवा की कार दुर्घटनाग्रस्त मिली तो वे रुके और तत्काल मदद की। उनके सामने ही सचदेवा की फॉरचुनार कार बेहद तेज गति से मोड पर टकराते नजर आई। पहले से पलटे ट्रक के कागजों के बंडल में उनकी कार जा टकराई थी। जिसमें उनकी पत्नी, बेटी घायल थीम जिनको ताजुद्दीन ने तत्काल शिवपुरी लाकर चतुर्भुज अस्पताल में भर्ती करवाया यहां तक कि किसी भी तरह की मदद की बात कही। हालाकि मुसाफिरों ने उनका शुक्रिया अदा किया बाद में वे इलाज के बाद गंतव्य को रवाना हुए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें