दिग्विजय सिंह की पोस्ट के बाद कमलनाथ ने कहा- मैंने मजाक और प्यार में ये बात कही थी। इस पर किसी को नाराज नहीं होना चाहिए। मैं तो आपसे भी कह रहा हूं कि नाराज होने जैसी बात नहीं है। मेरे और दिग्विजय सिंह के 40 साल के संबंध हैं।
भाजपा की पोस्ट वाले वीडियो में क्या कह रहे कमलनाथ...
कमलनाथ कहते दिख रहे हैं- ये बात मैंने दिग्विजय सिंह पर छोड़ दी। इसमें कोई मिस अंडरस्टैंडिंग हो गई। आप वीरेंद्र की बात मत कीजिए। मैंने उसे जॉइन कराया है। केपी सिंह (शिवपुरी से कांग्रेस उम्मीदवार) ने कहा कि मेरी दिग्विजय सिंह से बात हो गई। दिग्विजय सिंह बोले कि मेरी केपी सिंह से बात हो गई। बाद में कहते हैं कि अरे, ऐसा तो हमने समझा नहीं था । मैंने कहा कि अब तुम लोग समझ लो। कल शाम
को मैंने दिग्विजय सिंह को दिल्ली बुलाया है। केपी
सिंह शिवपुरी क्यों जाएं। ये बात मुझे समझ नहीं
आई। मैं तो खुद वीरेंद्र के सामने शर्मिंदा हुआ ।
मुझे रघुवंशी समाज को देना है। मैं खुद ढूंढ रहा हूं। वहां राजकुमार है। वो दूसरा है, जिसकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य है, उसकी पत्नी को लड़ा दो। देना रघुवंशी को है।
शिवपुरी की बात दिग्विजय सिंह, जयवर्धन से करेंगे। जैसा वो कहेंगे, वैसा करेंगे। वीरेंद्र को जितना तुम लोग नहीं चाहते, उससे ज्यादा मैं चाहता हूं। तुम लोग मुझे क्या समझाने आए हो । अब जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़ो । ये मत कहिएगा कि मैंने कहा है।
BJP बोली, दिग्विजय और कमलनाथ के बीच अंतर्कलह
BJP प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने VIDEO पोस्ट कर लिखा, 'यह हालत है कि कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष हैं और उन्हें टिकटों का होश ही नहीं। कोई भी कन्फ्यूजन पैदा कर टिकट फाइनल करा रहे हैं। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच की अंतर्कलह साफ दिखाई दे रही है। BJP के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल वीडियो के साथ अपनी पोस्ट में लिखा, 'अरे कमलनाथ जी, आप तो कपड़े फड़वाने पर भी उतारू हो गए। खैर, आप कर ही क्या सकते हैं, जब पूरी कांग्रेस ही दो फाड़ हो गई है। वैसे शिवपुरी से आए वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थकों की कमलनाथ से बातचीत का यह VIDEO देख दिग्विजय सिंह आप और आपके सुपुत्र को पीड़ा तो जरूर होगी और बदला भी तगड़ा लेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि कपड़े कौन किसके फाड़ेगा । '

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें